New Zealand ने वीजा शुल्क में किया जबरदस्त इजाफा, भारतीय छात्रों और टूरिस्टों पर गिरेगी गाज

New Zealand Visa hike: न्यूज़ीलैंड ने 1 अक्टूबर से वीज़ा शुल्क में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। इस फैसले का सीधा-सीधा असर काम, आगंतुक और अध्ययन वीजा करने वाले आवेदकों पर पड़ेगा। छात्रों के लिए, फीस NZD 300 से बढ़कर NZD 485 हो जाएगी, जिससे भारतीय छात्रों के काफी प्रभावित होने की संभावना है।

New Zealand Visa hike

Visa fee hike in New Zealand: न्यूजीलैंड सरकार ने सभी श्रेणियों में वीजा शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। अक्टूबर से ये लागू हो चुकी है ऐसे में अब न्यूजीलैंड में कार्य, आगंतुक या अध्ययन वीजा चाहने वाले आवेदकों को नई वीजा शुल्क संरचना का पालन करना होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शुल्क वृद्धि का उद्देश्य आने जाने की प्रक्रिया को अधिक टिकाऊ बनाना है।
नई वीज़ा शुल्क संरचना के अनुसार, छात्र वीज़ा शुल्क अब NZD300 से बढ़ाकर NZD 485 कर दिया गया है। इस नए कदम का सीधा-सीधा असर भारतीय छात्रों पर पड़ेगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय छात्रों में भारतीयों की हिस्सेदारी 17 फीसदी है, जो चीन के बाद न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा है।
End Of Feed