मई-जून में भी बिता सकते हैं Himachal Pradesh में सुकून भरी छुट्टियां, शिमला-मनाली नहीं इन जगहों की कर लें प्लानिंग

Himachal Pradesh Tourist Places: गर्मी से बचने के लिए खासतौर से उत्तर भारत के लोग पहाड़ी राज्यों में घूमने के लिए जाते हैं। पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में दिल्ली-यूपी की तरह गर्मी नहीं होती है मौसम ठंडा रहता है। उत्तर भारत के ज्यादातर लोग या तो हिमाचल प्रदेश जाते हैं, या फिर उत्तराखंड।

मई-जून के महीने में हिमाचल प्रदेश में ज्यादा संख्या में आते हैं टूरिस्ट।

Himachal Pradesh Tourist Places (हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट के लिए घूमने की जगहें): घूमने (Travel) के शौकीन आज के समय में करीब-करीब हर कोई है। छोटे से लेकर बड़े... और यहां तक कि 60 -70 साल की उम्र के पार लोग भी घूमने की चाह रखते हैं। देश में खासतौर से लोग मई-जून की छुट्टियों (May-June Holidays) में कहीं न कहीं घूमने जाते ही हैं। इसकी एक वजह तो बच्चों की गर्मी की छुट्टियां हैं तो दूसरी वजह उत्तर भारत में पड़ने वाली गर्मी (summer in north india)। इस बार तो कह रहे हैं कि उत्तर भारत में भयंकर गर्मी पड़ेगी।

अगर आप भी मई-जून के महीने में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल गर्मी से बचने के लिए लोग पहाड़ी राज्यों में घूमने के लिए जाते हैं। पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में दिल्ली-यूपी (Delhi-UP) की तरह गर्मी नहीं होती है मौसम ठंडा रहता है। उत्तर भारत के ज्यादातर लोग या तो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) जाते हैं, या फिर उत्तराखंड (Uttarakhand)।

बात हिमाचल प्रदेश की करें तो लोगों के लिए घूमने की पहली पसंद शिमला (Shimla) या फिर मनाली (Manali) होता है। शिमला तो हिमाचल प्रदेश की राजधानी है, वहीं मनाली दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से आने वाले टूरिस्टों (Tourists) की पहली पसंद। लेकिन हिमाचल प्रदेश में शिमला और मनाली के अलावा भी कई ऐसी जगहें होती हैं, जहां आप घूमने के लिए आसानी से जा सकते हैं। इसी को लेकर आज हम आपको हिमाचल प्रदेश की कुछ सुंदर और बढ़िया जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आसानी से घूमने के लिए प्लान कर जा सकते हैं।

End Of Feed