पेट पेरेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ओनर अपने Pet के साथ कर सकेंगे ट्रेन में सफर, जानिए Online Ticket बुकिंग के नियम
Online Ticket Booking For Pets: (कैसे करें कुत्तों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग) भारतीय रेलवे के अनुसार, अब आप अपने साथ अपने पालतू को भी ट्रेन में सफर करा सकते हैं। रेल मंत्रालय ने इसके लिए प्रस्ताव पारित कर दिया है। जल्द ही अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत होने वाली है।
Now owners can travel in train with their pets know irctc online ticket booking facilities
Online Ticket Booking For Pets: पेट पेरेंट्स (Pet Parents) के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब कुत्ते- बिल्लियों को घर पर अकेला छोड़ने की नौबत नहीं आएगी। दरअसल, रेलवे (Indian Railways) एक नया नियम लेकर आया है, जिसके अनुसार, हर कोई अपने पेट को अपने साथ ट्रेन में लेकर सफर कर सकते हैं। बता दें, रेल मंत्रालय ने ट्रेनों की फर्स्ट एसी में पेट्स (Pet Travel) की सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग का प्रस्ताव जारी किया है। हालांकि इसे ले जाने के लिए कई (How to travel with pet in train) नियम भी बताए हैं। तो चलिए आपको इस सुविधा के बारे में विस्तार एस बताते हैं।
अब पेट्स के लिए भी कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग: (How To Book Online Ticket For Pets)
ट्रेन में पेट जानवरों के लिए इंडियन रेलवे ऑनलाइन बुकिंग की फैसिलिटी देने जा रही है। इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर अपने पालतू जानवरों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करानी होगी। बिना किसी झंझट के आप उन्हें अपने साथ एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास वाले डिब्बों में भी ले जा सकते हैं। हालांकि, जानवरों के वजन और उनके साइज के आधार पर आईआरसीटीसी ने कुछ नियम बनाए हुए हैं। साथ ही ओनर को भी इसके लिए कुछ नियम मानने पड़ेंगे।
एक ही कोच में करेंगे सफर: (Owners And Pets Can Travel In Same Coach)
अभी तक ट्रेन में अपने पेट्स को साथ ले जाने के लिए पहले प्लेटफॉर्म के पार्सल बुकिंग काउंटर पर टिकट बुक करानी पड़ती थी। इसमें ओनर्स को अपने पेट्स सेकेंड एसी के ब्रेक वैन या फिर लगेज में ले जाना पड़ता था। उन्हें एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास वाले डिब्बों में ले जाने की इजाजत नहीं थी। पर, अब ओनर्स और उनके पेट एनिमल्स एक ही साथ एक कोच में सफर कर सकते हैं।
मालिकों को किन बातों का रखना होगा ध्यान (Rules for The Owners Of The Pets)
- अगर आप अपने पालतू कुत्ते की टिकट बुक कराते हैं, तो उसे एंटी रैबीज वैक्सीन लगाना अनिवार्य है।
- पालतू कुत्ते की आइडेंटिटी भी होनी चाहिए। जिसमें पशु चिकित्स्क द्वारा उसके नस्ल, रंग और लिंग के बारे में लिखा हो।
- यात्रा के दौरान पालतू के लिए खाना-पीना का बंदोबस्त उनके ओनर की ही जिम्मेदारी होती है।
- अगर सफर के दौरान पालतू जानवर को किसी भी तरह की चोट-चपेट लगती है, तो उसके लिए जिम्मेदार इंडियन रेलवे नहीं माना जाएगा। यानी आपके पालतू की सारी जिम्मेदारी आपके ऊपर है।
- इंडियन रेलवे पालतू जानवर को ले जाने के लिए दो तरह की व्यवस्था देती है। आप चाहे तो उसे साथ ले जा सकते हैं या फिर उसे सामान के रूप में भी ले जा सकते हैं।
किन-किन पालतू जानवरों को ले जाने की है इजाजत?
इंडियन रेलवे के अनुसार, यह नियम हाथियों-घोड़ों से लेकर कुत्तों तक हर आकार के पालतू जानवर जानवरों को ले जाने के लिए नियम बनाए गए हैं। बता दें, पालतू जानवर जैसे कुत्ते और बिल्लियां अपने मालिक के साथ ट्रेन में सफर तो कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए मालिकों को भी कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited