अब हेलीकॉप्टर से करें खाटू श्याम और बालाजी महाराज के दर्शन, दिल्ली-एनसीआर के इन शहरों से मात्र 1.5 घंटे का है सफर

खाटू श्याम हों या सालासर बालाजी का दरबार यहां दिल्ली और आसपास के इलाकों से रोजाना हजारों लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं। लेकिन हाल ही में आई खबर के मुताबिक अब खाटू श्याम और बालाजी के दर्शन काफी आसान हो जाएंगे। हरियाणा इसके लिए जल्द ही एक हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने जा रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

religious tourism

religious tourism

देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार हाल ही में एक शानदार शुरुआत करने जा रही है। बेहद चर्चित धार्मिक टूरिस्ट केन्द्र खाटू श्याम, सालासर बालाजी और पीतांबरा पीठ दतिया के दर्शन के लिए हरियाणा सरकार हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने जा रही है। जिससे लोगों को काफी आसानी के साथ इन तीनों की जगहों के दर्शन काफी आसानी से हो सकेंगे। खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन आपको राजस्थान में होंगे, जबकि पीतांबरा पीठ दतिया के दर्शन के लिए आपको मध्य प्रदेश की धरती पर जाना होगा। आइए जानते हैं इस ट्रैवलिंग सुविधा के बारे में विस्तार से...

कहां से शुरू होगी सुविधा

खाटू श्याम, सालासर बालाजी और पीतांबरा पीठ दतिया के दर्शन के लिए शुरू हो रही हेलीकॉप्टर की सुविधा हरियाणा के फरीदाबाद से शुरू होगी। इसके लिए फरीदाबाद के निकट सूरजकुंड में मौजूद एक हेलीपैड का चयन किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि इस हेलीपैड के रिनोवेशन का करके इसे विकसित किया जाएगा। तेजी से इस परियोजना का संचालन करके करीब अगले दो महीने में इसकी शुरुआत की जा सकती है।

यह भी पढ़ें - फैमिली संग करें दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन, 9 दिन में 15 हजार से भी कम होंगे खर्च

बढ़ेगा धार्मिक पर्यटन

इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए गरिक उड्डयन मंत्री कहते हैं, कि इस हेलीकॉप्टर सुविधा के शुरू होने से देश के धार्मिक पर्यटन में काफी बढ़ोतरी होगी। क्योंकि ये सुविधा केवल 3 मुख्य धार्मिक केन्द्र खाटू श्याम, सालासर बालाजी और पीतांबरा पीठ दतिया के लिए शुरू की जा रही है। ये तीनों ही जगहें धार्मिक पर्यटन का एक बड़ा केंद्र हैं।

समय की भारी बचत

फरीदाबाद से खाटू श्याम की दूरी लगभग 338 किलोमीटर है। वहीं सालासर बालाजी की दूरी फरीदाबाद से लगभग 436 किलोमीटर है। जबकि मध्य प्रदेश में मौजूद पीतांबरा पीठ की दूरी फरीदाबाद से लगभग 378 किलोमीटर है। इन सभी जगहों पर जाने में अभी काफी ज्यादा समय लगता है। वहीं हेलीकॉप्टर सुविधा शुरु होने के बाद ये सफर मात्र 1-2 घंटे का हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited