होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अब हेलीकॉप्टर से करें खाटू श्याम और बालाजी महाराज के दर्शन, दिल्ली-एनसीआर के इन शहरों से मात्र 1.5 घंटे का है सफर

खाटू श्याम हों या सालासर बालाजी का दरबार यहां दिल्ली और आसपास के इलाकों से रोजाना हजारों लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं। लेकिन हाल ही में आई खबर के मुताबिक अब खाटू श्याम और बालाजी के दर्शन काफी आसान हो जाएंगे। हरियाणा इसके लिए जल्द ही एक हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने जा रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

religious tourismreligious tourismreligious tourism
religious tourism

देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार हाल ही में एक शानदार शुरुआत करने जा रही है। बेहद चर्चित धार्मिक टूरिस्ट केन्द्र खाटू श्याम, सालासर बालाजी और पीतांबरा पीठ दतिया के दर्शन के लिए हरियाणा सरकार हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने जा रही है। जिससे लोगों को काफी आसानी के साथ इन तीनों की जगहों के दर्शन काफी आसानी से हो सकेंगे। खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन आपको राजस्थान में होंगे, जबकि पीतांबरा पीठ दतिया के दर्शन के लिए आपको मध्य प्रदेश की धरती पर जाना होगा। आइए जानते हैं इस ट्रैवलिंग सुविधा के बारे में विस्तार से...

कहां से शुरू होगी सुविधा

खाटू श्याम, सालासर बालाजी और पीतांबरा पीठ दतिया के दर्शन के लिए शुरू हो रही हेलीकॉप्टर की सुविधा हरियाणा के फरीदाबाद से शुरू होगी। इसके लिए फरीदाबाद के निकट सूरजकुंड में मौजूद एक हेलीपैड का चयन किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि इस हेलीपैड के रिनोवेशन का करके इसे विकसित किया जाएगा। तेजी से इस परियोजना का संचालन करके करीब अगले दो महीने में इसकी शुरुआत की जा सकती है।

End Of Feed