OffBeat Tourist Places in Kashmir: गुलमर्ग और सोनमर्ग से ज्यादा सुंदर हैं कश्मीर की ये 5 ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन, ट्रैवल प्लान में जरूर करें शामिल

OffBeat Tourist Places in Kashmir: कश्मीर आने वाले ज्यादातर सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर ही जाना पसंद करते हैं, लेकिन कश्मीर की सुंदरता इनके अलावा बाकी जगहों से भी है, जो अभी इनकी तुलना में ज्यादा पापुलर नहीं हुए हैं।

OffBeat Tourist Places in Kashmir: कश्मीर में ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन।

OffBeat Tourist Places in Kashmir: कश्मीर (Kashmir) को इस धरती का स्वर्ग (Heaven) कहा जाता है। इस स्वर्ग को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) आते हैं। कश्मीर आने वाले ज्यादातर सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destination) पर ही जाना पसंद करते हैं, लेकिन कश्मीर की सुंदरता (Beauty Of Kashmir) इनके अलावा बाकी जगहों से भी है, जो अभी इनकी तुलना में ज्यादा पापुलर नहीं हुए हैं। ऐसे में आज हम आपको कश्मीर के ऐसे ही कुछ ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन (OffBeat Tourist Destinations in Kashmir) के बारे में बताएंगे, जहां आपको कश्मीर आने पर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।

कश्मीर में घूमने की ऑफ बीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Off Beat Tourist Places in Kashmir)

सिंथन टॉप (Sinthan Top)

दक्षिण कश्मीर की ब्रेंग वैली और किश्तवाड़ के बीच स्थित सिंथन टॉप एक पहाड़ी दर्रा है जो इस क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है। घने देवदार के जंगलों, झीलों, पहाड़ों से घिरी ये जगह आपके मन को पूरी तरह से मोहित और मंत्रमुग्ध कर देगी। 3800 मीटर की ऊंचाई पर सिंथन टॉप साल भर बर्फ से ढका रहता है, जिसके कारण ये जगह बर्फ प्रेमियों को काफी आकर्षित करती है। ये खूबसूरत जगह पर्वतारोहण, ट्रैकिंग, स्कीइंग, पैरा-ग्लाइडिंग, घुड़सवारी, रॉक क्लाइंबिंग जैसी साहसिक गतिविधियों के लिए जानी जाती है। श्रीनगर से सिंथन टॉप की दूरी 132 किलोमीटर है। यहां आने का सही समय अप्रैल से सितंबर के बीच है। हालांकि सर्दियों के मौसम (दिसंबर से मार्च) में यहां आकर बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं।

कोकेरनाग (Kokernag)

कोकेरनाग कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक शहर है। कोकेरनाग समुद्र तल से लगभग 2000 मीटर की ऊंचाई पर है। ये जगह बगीचों और कश्मीर के सबसे बड़े ताजे पानी के प्राकृतिक झरनों के लिए काफी फेमस है। प्यास बुझाने और अपच से संबंधित समस्याओं को ठीक करने की क्षमता के कारण कोकेरनाग के प्रसिद्ध झरने का उल्लेख ऐन-ए-अकबरी जैसे प्राचीन शिलालेखों में भी मिलता है। कोकेरनाग का वनस्पति उद्यान इतना खूबसूरत है कि कोई भी इस जगह को अपना दिल दिए बिना नहीं रह सकता। कोकेरनाग के आसपास स्थित शहर और गांव वांगम, हंगलगुंड, सगाम, जालेरगाम, डैकसम आदि हैं। श्रीनगर से कोकेरनाग की दूरी 38.3 किलोमीटर है। यहां आने का सबसे अच्छा समय गर्मियों और मानसून के मौसम यानी अप्रैल से अक्टूबर के बीच का है। सर्दियों के दौरान इस क्षेत्र में तापमान शून्य से नीचे चला जाता है।

End Of Feed