Omkareshwar Jyotirlinga Temple: मध्य प्रदेश के इंदौर में है ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाशिवरात्रि पर जरूर करें महादेव के दर्शन

Omkareshwar Jyotirlinga Temple in Madhya Pradesh Best Time to Visit, Timings, Nearby Places: भगवान शिव के भक्तों का मानना ​​है कि ओंकारेश्वर मंदिर चौथे ज्योतिर्लिंग का घर है। आपको पूरे परिवार संग यहां आज महाशिवरात्रि के दिन जरूर आना चाहिए।

Omkareshwar Jyotirlinga Temple: मध्य प्रदेश के इंदौर में है ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग।

Omkareshwar Jyotirlinga Temple in Madhya Pradesh Best Time to Visit, Timings, Nearby Places: ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Jyotirlinga Temple) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Tourism) इंदौर के पास स्थित है और 12 ज्योतिर्लिंगों (Omkareshwar Jyotirlinga) में से एक है। इसे ओंकारेश्वर और अमलेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। ओंकारेश्वर (Omkareshwar) नाम 'ओम' शब्द से आया है। मान्यता है कि भगवान शंकर तीनों लोक का भ्रमण करके हर दिन इसी मंदिर में सोने के लिए रात को यहां आते हैं। भगवान शिव के भक्तों का मानना है कि ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) चौथे ज्योतिर्लिंग (Jyotirlinga) का घर है। नर्मदा नदी ओंकारेश्वर से होकर ही बहती है।

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग प्रकृति में विभाजित है। ज्योतिर्लिंग का आधा भाग ओंकारेश्वर मंदिर में और दूसरा आधा भाग मम्मलेश्वर मंदिर में है। संपूर्ण ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को इन दोनों मंदिरों में अवश्य जाना चाहिए। तीर्थयात्रा पूरी होने पर सभी हिंदू ओंकारेश्वर आते हैं और ओंकारेश्वर का पवित्र जल चढ़ाते हैं तभी अन्य तीर्थ की यात्रा पूरी मानी जाती है। अगर आप भी ओंकारेश्वर मंदिर आने का प्लान (Travel) बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं। साथ ही आपको ये भी बताएंगे यहां आने का सही समय, मंदिर खुलने का समय, आसपास घूमने की जगहें और यहां रहने और खाने की व्यवस्था। आज आपको महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) के दिन अपने पूरे परिवार संग महादेव का आशीर्वाद पाने के लिए यहां जरूर आना चाहिए।

फ्लाइट से कैसे पहुंचे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (How to reach Omkareshwar Jyotirlinga by Flight)अगर आप फ्लाइट से ओंकारेश्वर मंदिर आने का प्लान बना रहे रहे हैं तो मंदिर के पास का एयरपोर्ट है इंदौर एयरपोर्ट। एयरपोर्ट से मंदिर की दूरी 77 किलोमीटर है। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद आप आसानी से प्राइवेट टैक्सी लेकर मंदिर पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से कैसे पहुंचे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (How to reach Omkareshwar Jyotirlinga by Train) अगर आप ट्रेन से ओंकारेश्वर मंदिर आने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पास का रेलवे स्टेशन है मोर्टक्का। मोर्टक्का रेलवे स्टेशन ओंकारेश्वर मंदिर से 12 किलोमीटर दूर है। वहीं पास का रेलवे जंक्शन खंडवा है, जो मंदिर से 72 किलोमीटर दूर है। आप ट्रेन के माध्यम ये यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के बाद आप ऑटो या टैक्सी लेकर आसानी से मंदिर पहुंच सकते हैं।

सड़क के रास्ते कैसे पहुंचे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (How to reach Omkareshwar Jyotirlinga by Road)अगर आप सड़क के रास्ते ओंकारेश्वर मंदिर आने का प्लान बना रहे हैं तो ये भी बढ़िया ऑप्शन है। आप अपनी कार को खुद ड्राइव करके यहां पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप प्राइवेट टैक्सी या प्राइवेट/सरकारी बस लेकर भी यहां पहुंच सकते हैं। मंदिर के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, जलगांव, खंडवा और भोपाल जैसे शहरों से नियमित बस सेवाएं उपलब्ध हैं।

Omkareshwar Jyotirlinga Mandir

तस्वीर साभार : Twitter

ओंकारेश्वर मंदिर खुलने का समय और यहां होने वाली पूजा (Omkareshwar Temple Opening Time and Worship to be Held Here)ओंकारेश्वर मंदिर सुबह 5 बजे खुलता है और रात 9:30 बजे बंद हो जाता है। इस दौरान मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान भी किए जाते हैं। भक्त मंदिर में आकर यहां होने वाले अनुष्ठानों का हिस्सा बन सकते हैं, जिसमें शामिल हैं सुबह, दोपहर और शाम की आरती। वहीं मंदिर में होने वाली पूजा और सेवा में शामिल है महारुद्राभिषेक, लघु रुद्राभिषेकम्, नर्मदा आरती, भगवान भोग और मुंडन। मंदिर साल के सभी दिन खुला रहता है और मंदिर में एंट्री फ्री है।

ओंकारेश्वर मंदिर में रहने और खाने की व्यवस्था (Accommodation and Food Arrangements in Omkareshwar Temple)ओंकारेश्वर मंदिर आने पर आपको रहने और खाने की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। रहने के लिए यहां आपको होटल, लॉज और धर्मशाला आसानी से मिल जाएगी। ओंकारेश्वर में लगभग 50 धर्मशालाएं उपलब्ध हैं। हालांकि मंदिर प्रशासन कोई धर्मशाला या आश्रम नहीं चलाता। आप अपने बजट के मुताबिक कमरे बुक कर सकते हैं। वहीं अगर बात खाने-पीने की करें तो यहां आपको ढाबे, रेस्टोरेंट मिल जाएंगे, जहां आप आराम से भोजन कर सकेंगे।

Omkareshwar Jyotirlinga

तस्वीर साभार : Twitter

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग आने का सही समय (Best time to visit Omkareshwar Jyotirlinga) ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की यात्रा का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और मार्च के बीच है। इस दौरान मौसम सुहावना होता है और मंदिर में भीड़ कम होती है।

ओंकारेश्वर मंदिर में मनाए जाने वाले त्योहार (Festivals Celebrated in Omkareshwar Temple) ओंकारेश्वर मंदिर में त्योहार बहुत खुशी के साथ मनाए जाते हैं। इस जगह के त्योहार बहुत रंगीन होते हैं और उनकी धूम से अखंडता और भाईचारे की भावना झलकती है। यहां मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में हैं, महाशिवरात्रि, गणेश चतुर्थी आदि है।

Omkareshwar

तस्वीर साभार : Twitter

ओंकारेश्वर मंदिर के आसपास घूमने की जगहें (Places To Visit Around Omkareshwar Temple) ओंकारेश्वर मंदिर के आसपास घूमने की कई सारी जगहें हैं, जिनमें श्री ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग, केदारेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, गौरी सोमनाथ मंदिर, ओंकार घाट, महेश्वर, अभय घाट आदि हैं। इन जगहों पर आप आसानी से अपने परिवार के साथ जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed