दिल्ली के पास ऑफबीट जगहें, साल 2025 में दोस्तों के साथ बना लो प्लान
Offbeat Places Near Delhi: दिल्ली एनसीआर के आसपास घूमने के लिए अगर आप कम भीड़भाड़ वाली जगह की तलाश में हैं तो इन जगहों पर जाने का प्लान कर सकते हैं। दिल्ली से बेहद करीब होने के साथ ही ये जगहें बेहद सुंदर हैं जहां आप अकेले, परिवार या फिर दोस्तों के साथ जा सकते हैं यहां पहुंचने में आपको वक्त भी बेहद कम लगेगा।
Offbeat places near Delhi
Offbeat Places Near Delhi: नए साल की शुरुआत हो चुकी है और 2025 को बेहतर बनाने के लिए घर से बाहर निकलने का यह सबसे उपयुक्त समय है। अगर आप दिल्ली या इसके आसपास हैं, तो हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑफबीट डेस्टिनेशन की लिस्ट तैयार की है। वन्यजीवन के सर्वोत्तम अनुभवों से लेकर विरासत और प्रकृति में खो जाने तक इन स्थानों में वो सब कुछ है जिसकी एक ट्रैवलर को तलाश होती है।
छत्तीसगढ़ में ले लो गोवा का मजा, भूल जाओगे मालदीव, एकतरफ हरियाली एकतरफ नीला पानी
पवलगढ़: दिल्ली-एनसीआर से सिर्फ 5.5 घंटे की दूरी पर बसा पवलगढ़ उत्तराखंड में स्थित एक शानदार ऑफबीट डेस्टिनेशन है। बाघों, हाथियों, तेंदुओं और पक्षियों की लगभग 400 प्रजातियों का ये घर है। कॉर्बेट नेशनल पार्क के बेहद करीब ये जगह है जहां आपको ज्यादा भीड़भाड़ नहीं मिलेगी।
अल्मोडा: दिल्ली के निकट बेहद अनोखा पर्यटन स्थल अल्मोडा उत्तराखंड के उच्च हिमालय में स्थित है। दिल्ली-एनसीआर से लगभग 8 घंटे की ड्राइव आपको इस कम चर्चित हिल स्टेशन पर पहुंचा देगी। कसार देवी मंदिर, बॉब डायलन, उमा थुरमन यहां पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है।
रॉकस्टार से लेकर तमाशा तक, घूमने पर हो जाओगे मजबूर, रणबीर कपूर का है जादू
मुक्तेश्वर: मुक्तेश्वर के दीदार करना एक अनोखा आनंद है। ये जगह नैनीताल के करीब है चारों ओर पर्वत श्रृंखलाओं से घिरी बेहद ही खूबसूरत ये जगह आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। यहां से आपको नंदा देवी शिखर के दृश्य दिखाई देंगे। परिवार, दोस्तों या फिर अकेले जाने के लिए ये ऑफबीट डेस्टिनेशन आपके लिए बेस्ट हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें
IRCTC: महाकुंभ स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च, इस तरह कर सकते हैं बुकिंग, सिर्फ इतना होगा खर्चा
जयपुर के सबसे प्रतिष्ठित विरासत स्थल, सर्दियों में घूमने के लिए हैं बेस्ट
IRCTC: अंडमान घूमने का बनाएं प्लान, ना के बराबर होगा खर्चा, 6 दिन की ट्रिप
गोरखपुर के पास कहां जाएं? योगी जी के शहर के पास मौजूद है ये दिलकश जगह, खूबसूरती देख हो जाओगे दीवाने
भीड़भाड़ से बचने के लिए हिमाचल में इन 3 जगहों की करो यात्रा, शांति के साथ मिलेगा सुकून
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited