फैमिली संग कर रहे हैं धार्मिक ट्रिप की प्लानिंग? IRCTC लाया है शिरड़ी की सैर का सुनहरा मौका, यहां देखें पैकेज की सुविधाएं व खर्च

Shirdi Rail Tour Package Ex Bangalore: अगर आप इस बार अकेले या अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक जगह पर छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज आपके लिए परफेक्ट है। कम खर्च में बेस्ट सर्विसेज के साथ 4 दिन और 3 रातों वाले इस सफर की शुरुआत कब होगी, आइए जानते हैं इस पैकेज की पूरी डिटेल्स।

Irctc Shirdi rail tour package in Hindi

IRCTC Shirdi Rail Tour Package Ex Bangalore: छुट्टियों में अक्सर लोग टेंशन फ्री और मन की शांति के लिए कहीं न कहीं की ट्रिप प्लान करते हैं। हिल स्टेशंस और बीच वाली जगह के अलावा कई लोग धार्मिक स्थलों का टूर भी प्लान करते हैं। अगर आप भी इस बार ऐसे ही किसी देवस्थल पर जाने की सोच रहें, तो आईआरसीटी आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। दरअसल, इंडियन रेलवे हाल ही में शानदार शिरडी रेल टूर पैकेज लाया है, जिसके माध्यम से आप कम खर्च में ही साई बाबा के दर्शन कर सकेंगे। 4 दिन और 3 रातों वाले इस पैकेज में आपको खाने-पीने से लेकर होटल में ठहरने तक की कई सुविधाएं दी जाएंगी। इसी के साथ यहां जानिए आईआरसीटीसी के शिरडी रेल टूर पैकेज की कंप्लीट डिटेल्स।

IRCTC Shirdi Rail Tour Package Ex Bangalore Details

पैकेज का नाम - शिरडी रेल टूर पैकेज एक्स बैंगलोर

End Of Feed