गर्मियों में घूमें उत्तराखंड की 3 खास जगहें, कम बजट में मिलेगा कश्मीर ट्रिप का पूरा मजा
गर्मियों में कश्मीर घूमना भला कौन नहीं चाहता है, धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर आपके बेहद खूबसूरत अहसास देता है। हालांकि कश्मीर घूमना आपके लिए थोड़ा महंगा हो सकता है। इसलिए आज हम आपको इसका सस्ता विकल्प बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं उत्तराखंड की बेस्ट 3 जगहें...

best hill station in uttrakhand
कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, और कहा भी क्यों न जाए वहीं के बर्फ के ढके पहाड़ आपको गर्मियों में भी सर्दी का अनुभव कराते हैं। यदि आप कश्मीर जाने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन बजट को लेकर काफी चिंतित हैं, तो आपको हमारे लेख को पूरा पढ़ना चाहिए। आज हम आपको उत्तराखंड की 3 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे। जहां जाकर आपको कश्मीर जैसे शानदार नजारे देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं ये सभी हिल स्टेशन अपनी ओर दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये जगहें?
भीमताल
अपने सुहाने मौसम और नेचर ब्यूटी के खूबसूरत नजारों के लिए एक अलग पहचान रखने वाला भीमताल उत्तराखंड का एक शानदार हिल स्टेशन है। जो पूरे साल भर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। भीमताल में सबसे फेमस यहां की झील है। इस झील के आसपास के सुंदर पहाड़ इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। यहां आकर आप कई तरह की एक्टिविटी का भी आनंद ले सकते हैं।
मसूरी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मात्र 34 किलोमीटर दूर मौजूद मसूरी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। गर्मियों में मसूरी का तापमान काफी सामान्य होता है, जहां आप फैमिली और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। मसूरी का माल रोड और सुंदर पहाड़ों के बीच नजारे आपको गर्मी के मौसम में भी ठंडक का अहसास दिलाते हैं।
औली
उत्तराखंड के कुछ सबसे फेमस हिल स्टेशनों की बात करें तो औली उनमें शामिल है। एडवेंचर लवर्स के लिए औली काफी फेमस हिल स्टेशन है। जो लोग एडवेंचर पसंद करते हैं, उन्हें इन गर्मियों में औली की ट्रिप जरूर प्लान करनी चाहिए। चारो तरफ बर्फ से ढके पहाड़ और खूबसूरत ट्रैक आपकी ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

बिना वीजा के फिलीपींस जा सकते हैं भारतीय, यात्रा से पहले नए नियमों के बारे में जानें सबकुछ

उत्तराखंड में कम जाने-पहचाने 4 ऑफबीट हिल स्टेशन, अनछुए अनुभव के लिए हैं परफेक्ट

IRCTC Tour package: उत्तर भारत के दिव्य त्रिकोण के कर आएं दर्शन, जानिए कितने रुपए होंगे खर्च

मध्य प्रदेश को करीब से देखने के लिए चुनें होम स्टे, जानें कहां ठहरने का मिलेगा मौका, क्या रहेंगी सुविधाएं

एक साथ करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, रेलवे ने तैयार किया एक खास पैकेज, पूरी सुख-सुविधाओं के साथ होगी यात्रा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited