Janmashtami 2023: इन जगहों पर रहती है कान्हा के जन्म की धूम, देखें देश में जन्माष्टमी मनाने की 7 जगहें

Places to Celebrate Janmashtami in India (जन्माष्टमी कहां मनाई जाती है) : जन्माष्टमी का पर्व भगवान कृष्ण के जन्म दिवस के मौके पर मनाया जाता है। यूं तो इस त्योहार को पूरे देश में बड़ी धूम से मनाते हैं लेकिन कुछ जगहों की धूम देखते ही बनती है। जानें जन्माष्टमी कैसे मनाते हैं और देश में जन्माष्टमी मनाने की 7 जगहें।

भारत में जन्माष्टमी कहां मनाएं

Places to Celebrate Janmashtami in India (जन्माष्टमी कहां मनाई जाती है) : जन्माष्टमी भारत के सबसे रंगीन त्योहारों में से एक है । यह अगस्त या सितंबर के महीनों के दौरान मनाया जाता हैं। इस दिन भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाया जाता है और आप पूरे देश में इस त्योहार की धूम देख सकते हैं । हालांकि ,कुछ ऐसे भी स्थान हैं जन्माष्टमी का जलवा अलग ही होता है। रंग-बिरंगी सजावट से लेकर मानव पिरामिड बनाने और दही हांडी तोड़ने तक - लोग इस त्योहार को मनाने के कई तरीके अपनाते हैं।

जन्माष्टमी का महत्व

जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव है, जो हिंदू समुदाय में सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय देवताओं में से एक हैं। भारत में भक्त इस त्योहार के दिन भगवान कृष्ण की मूर्ति को स्नान कराकर ,मूर्ति को झूले पर रखकर उन्हें झुलाते हैं। इस दिन भक्त पूरी रात जगते हैं क्योंकि मान्यता है कि भगवान कृष्ण का जन्म आधी रात को हुआ था।
यदि आप इस पर्व को लेकर लोगों का उत्साह देखना चाहते हैं और इस त्योहार को मनाने के लिए उनके द्वारा किए किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को देखना चाहते हैं, तो आपको भारत में जन्माष्टमी के दौरान सड़क यात्राओं की योजना बनानी चाहिए। इस साल 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी । 6 सितंबर 2023 को गृहस्थ जीवन वाले लोग और 7 सितंबर 2023 को वैष्णव संप्रदाय के लोग कान्हा का जन्मोत्सव मना सकते हैं। यहां आपको कुछ जगह बताते है जहां जन्माष्टमी के दिन जाने की आप योजना बना सकते हैं।
End Of Feed