Jibhi Places To Visit: दिसंबर की सर्दी में घूमने के लिए सबसे शानदार है हिमाचल प्रदेश की ये जगह.. देखें जीभी कैसे जाएं, क्या करें
Jibhi Places To Visit: दिसंबर-जनवरी में घूमने के लिए कोई बहुत ही शानदार की पहाड़ों वाली जगह पर जाना है। तो हिमाचल प्रदेश का जीभी और उसके आस पास की जगहें एकदम ही बेस्ट हैं। देखें जीभी कैसे जाएं, कहां घूमें,जीभी में क्या करें और हिमाचल में ट्रेकिंग की जगहें।
Places to Visit in Jibh Himchal Pradesh
Jibhi Places To Visit: घूमने फिरने के शौकीन हैं, और दिसंबर या जनवरी में परिवार व दोस्तों के साथ किसी शानदार सी रोमांचक ट्रिप पर जाने का मन है। तो सर्दियों का लुत्फ उठाने के लिए बर्फ से ढके सुंदर पहाड़ों के बीच कुछ दिन गुजारने से बेहतर शायद ही कुछ होगा। लेकिन इस मौसम में शिमला, मनाली जैसे हिल स्टेशन्स काफी ज्यादा भरे रहते हैं, तो सुकून भरे मोमेंट्स बिताने के लिए हिमाचल प्रदेश का जीभी एकदम ही बेस्ट हो सकता है। जहां आपको भीड़ भाड़ भी कम ही मिलेगी और मज़ा व रोमांच एकदम भरपूर मिलेगा। मनाली के पास बसा जीभी और तिर्थन वैली व उसके आस पास की जगहें बेशक मस्ट विजिट हैं। देखें जीभी कैसे जाएं, कहां घूमें,जीभी में क्या करें और हिमाचल में ट्रेकिंग की जगहें।
Places To Visit In Jibhi Himachal Pradesh तिर्थन वैली
हिमाचल प्रदेश के प्यारे से हिल स्टेशन जीभी के पास ही तिर्थन वैली है। जहां आपको बियास नदी के किनारे बैठ प्रकृति का ऐसा अनूठा रूप देखने को मिलेगा, जैसा शायद ही कभी देखा हो। तिर्थन वैली में आप बहुत सारे प्यारे प्यारे कैफेज जाकर गांव जैसी शांत जिंदगी का मजा ले सकते हैं। वो भी पहाड़ों से घिर कर।
चोई वाटरफॉल
तिर्थन वैली से थोड़ी ही दूरी पर आपको पहाड़ों के ऊपर बहुत ही खूबसूरत का हिडन वॉटरफॉल देखना है। तो चोई वाटरफॉल को ट्रेक जरूर करें, ये ट्रेक मात्र 1 किलोमीटर का होगा, लेकिन इस सफर के नज़ारे आपका दिल जीत लेंगे।
जालोरी पास ट्रेक
ट्रेकिंग का शौक है, तो आपको जीभी आकर यहां का मुख्य ट्रेक जरूर पूरा करना चाहिए। जंगल और पहाड़ व बर्फ के बीच में ट्रेकिंग करने का मजा वाकई गजब ही होता है। ये ट्रेक करीब 5 किलोमीटर का है, जहां से आपको पहाड़ों का 360 व्यू देखने को मिलेगा। इसी जगह पर खास ये जवानी है दीवानी फिल्म का बर्फ वाला ट्रेक सीन भी शूट किया गया था।
सेरोलसर झील
जालोरी पास ट्रेक में ही आगे चलकर आपको पहाड़ की चोटी पर पहुंचकर खास सेरोलसर झील के नज़ारे देखने का लुत्फ मिलेगा। ये झील बर्फ में जम जाती है, हालांकि कभी भी सूखती नहीं है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी झील में बुढ़ी नागिन का महल भी है। वहीं झील के पास नाग देवी का सिद्ध मंदिर भी है।
मिनी थाईलैंड
जीभी में आपको मिनी थाईलैंड देखने का भी मौका मिलेगा। वहीं यहां के मुख्य टूरिस्ट अट्रैक्शन्स की लिस्ट में जीभी वाटरफॉल भी शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
IRCTC North East Package: IRCTC लाया नॉर्थ ईस्ट इंडिया देखने का एक सुनहरा मौका, 7 दिन के ट्रिप में खर्च होंगे केवल इतने रुपए
दिसंबर की सर्दी में परिवार को कराएं झील और जंगल की एक साथ सैर, IRCTC लाया उत्तराखंड घूमने का सस्ता प्लान
Kashmir snowfall: वंडरलैंड में बदल गया कश्मीर, बर्फबारी देखने के इच्छुक फटाफट से बना लें प्लान
Within 100 kms Faridabad: फरीदाबाद के पास मौजूद है साक्षात जन्नत, केवल 2 से 3 घंटे में जाओगे पहुंच
IRCTC Tour Package: कम पैसो में घूम आओ विदेश, साल 2024 को बना लो यादगार; जानें पूरी डिटेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited