Jibhi Places To Visit: दिसंबर की सर्दी में घूमने के लिए सबसे शानदार है हिमाचल प्रदेश की ये जगह.. देखें जीभी कैसे जाएं, क्या करें

Jibhi Places To Visit: दिसंबर-जनवरी में घूमने के लिए कोई बहुत ही शानदार की पहाड़ों वाली जगह पर जाना है। तो हिमाचल प्रदेश का जीभी और उसके आस पास की जगहें एकदम ही बेस्ट हैं। देखें जीभी कैसे जाएं, कहां घूमें,जीभी में क्या करें और हिमाचल में ट्रेकिंग की जगहें।

Places to Visit in Jibh Himchal Pradesh

Jibhi Places To Visit: घूमने फिरने के शौकीन हैं, और दिसंबर या जनवरी में परिवार व दोस्तों के साथ किसी शानदार सी रोमांचक ट्रिप पर जाने का मन है। तो सर्दियों का लुत्फ उठाने के लिए बर्फ से ढके सुंदर पहाड़ों के बीच कुछ दिन गुजारने से बेहतर शायद ही कुछ होगा। लेकिन इस मौसम में शिमला, मनाली जैसे हिल स्टेशन्स काफी ज्यादा भरे रहते हैं, तो सुकून भरे मोमेंट्स बिताने के लिए हिमाचल प्रदेश का जीभी एकदम ही बेस्ट हो सकता है। जहां आपको भीड़ भाड़ भी कम ही मिलेगी और मज़ा व रोमांच एकदम भरपूर मिलेगा। मनाली के पास बसा जीभी और तिर्थन वैली व उसके आस पास की जगहें बेशक मस्ट विजिट हैं। देखें जीभी कैसे जाएं, कहां घूमें,जीभी में क्या करें और हिमाचल में ट्रेकिंग की जगहें।

Places To Visit In Jibhi Himachal Pradesh

तिर्थन वैली

हिमाचल प्रदेश के प्यारे से हिल स्टेशन जीभी के पास ही तिर्थन वैली है। जहां आपको बियास नदी के किनारे बैठ प्रकृति का ऐसा अनूठा रूप देखने को मिलेगा, जैसा शायद ही कभी देखा हो। तिर्थन वैली में आप बहुत सारे प्यारे प्यारे कैफेज जाकर गांव जैसी शांत जिंदगी का मजा ले सकते हैं। वो भी पहाड़ों से घिर कर।

चोई वाटरफॉल

तिर्थन वैली से थोड़ी ही दूरी पर आपको पहाड़ों के ऊपर बहुत ही खूबसूरत का हिडन वॉटरफॉल देखना है। तो चोई वाटरफॉल को ट्रेक जरूर करें, ये ट्रेक मात्र 1 किलोमीटर का होगा, लेकिन इस सफर के नज़ारे आपका दिल जीत लेंगे।

End Of Feed