Places To Visit in May: शिमला-मनाली नहीं इस बार इन चार जगहों पर मनाएं गर्मी की छुट्टियां, पत्नी तो बच्चे भी हो जाएंगे एकदम खुश

Places To Visit in May (मई में कहां घूमने जाएं): गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए अगर आप भी कोई बढ़िया डेस्टिनेशन तलाश रहे हैं, तो बोरिंग शिमला-मनाली के बजाय आप इन टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर विजिट कर सकते हैं। देखें मई में घूमने के लिए बेस्ट जगहें कौन सी हैं।

Places to visit in May

Places To Visit in May (मई में कहां घूमने जाएं): गर्मी छुट्टियां मनाने का क्रेज बच्चों में एकदम अलग लेवल का होता है। और हो भी क्यों न बिजी जिंदगी से कुछ वक्त निकालकर परिवार संग प्यारा समय बिताने का ये पल बहुत ही शानदार होता है। ऐसे में अगर आपके बच्चे भी किसी बढ़िया जगह पर गर्मी की छुट्टियां मनाने की जिद कर रहे हैं, तो बोरिंग हुई शिमला-मनाली, मसूरी के बजाय आप भी बच्चों तो परिवार वालों को बहुत ही रोमांचक तो यादगार सफर के लिए इन जगहों पर लेकर जा सकते हैं। यहां देखें मई में घूमने की बेस्ट जगहें कौन सी हैं, समर वेकेशन में कहां जाएं, मई मस्ट विजिट प्लेसेस लिस्ट इन हिंदी।

मई में टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स, Best Tourist destinations for May

गंगोत्री धाम

मई-जून में घूमने के लिए आप इस समय में उत्तराखंड के गंगोत्री धाम की बेहतरीन यात्रा कर सकते हैं। परिवार के साथ आप धार्मिक यात्रा के लिए जा सकते हैं, ऐसी यात्राओं पर जाते वक्त आप भी अपने परिवार से अलग किस्म का बॉन्ड बना पाएंगे। गंगोत्री ही नहीं इस मौसम में आप पूरे चारों धाम की यात्रा कर सकते हैं। बेशक ही बच्चों को भी इस सफर में बहुत मजा आएगा।

मुन्नार

प्रकृति के बेहतरीन नजारे देखने का मन है, तो दिल्ली-मुंबई की चुभती जलती गर्मी से दूर आप मई-जून वाली छुट्टियों में साउथ की सैर का बढ़िया प्लान बना सकते हैं। घूमने के लिए मुन्नार के साथ साथ ऊटी भी बहुत प्यारी जगह है, परिवार संग सुकून भरा क्वालिटी टाइम बिताने के लिए अभी तो आपको सस्ते में बुकिंग्स भी मिल जाएंगी। मुन्नार के साथ साथ आप पॉन्डीचेरी तो एल्लपी भी जा सकते हैं।

End of Article
अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें

Follow Us:
End Of Feed