Within 100 Kms: नेचर लवर्स के लिए चंडीगढ़ के पास बसा है स्वर्ग, मोबाइल छोड़ो और कम समय में घूम आओ यहां

Within 100 Kms, Mushroom City of India: चंडीगढ़ के पास 100 किलोमीटर के दायरे में कहां जाएं? चंडीगढ़ के पास घूमने के लिए कौन सी जगह बेस्ट है? ऐसे तमाम सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे। इस जगह के बारे में जानकर आप जल्द से जल्द यहां जाने का प्लान बना सकते हैं।

Places to Visit near Chandigarh: अक्सर लोग शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर किसी ऐसी जगह की तलाश में होते हैं जहां जाकर वो शांति के 2 पल बिता सकें। लेकिन, शहर से दूरी के चलते अक्सर लोग प्लान नहीं बना पाते और मोबाइल में या टीवी के सामने बैठकर ही अपनी छुट्टी बिता देते हैं। आपकी इस तकलीफ को समझते हुए Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको बताएंगे चंडीगढ़ के पास बसी ऐसी जगह के बारे में जहां आप 1.5 से 2 घंटे की ड्राइव करके बड़े ही आराम से पहुंच सकते हैं।

मशरूम सिटी ऑफ इंडिया: हम बात कर रहे हैं मशरूम सिटी ऑफ इंडिया के नाम से फेमस हिमाचल प्रदेश के शहर सोलन के बारे में जहां करने और देखने को बहुत कुछ है। चंडीगढ़ से सोलन की दूरी महज 68 किलोमीटर ही है। यहां मशरूम का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है जिसके चलते इसे मशरूम सिटी ऑफ इंडिया कहते हैं।

Solan

खूबसूरत पहाड़ और मंदिर के करें दर्शन: यहां आकर आप सोलन के बेहद खूबसूरत पहाड़ों पर बने 300 साल से भी ज्यादा पुराने किले का दीदार कर सकते हैं। शूलिनी माता का मंदिर, श्री नालदेहरा, मशरूम फार्म, जगज्योत मंदिर कुछ ऐसी जगह हैं जहां पर आपको एक्सप्लोर करना चाहिए।

End Of Feed