Within 100 Kms Jaipur: भूतों के गढ़ में खौफ के बीच बिताओ कुछ टाइम, शाम 6 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

Places To Visit Near Jaipur: पिंक सिटी जयपुर तो घूम लिया लेकिन इसके आसपास घूमने के लिए कहां जाएं? जयपुर के आसपास घूमने के लिए कौन सी जगह बेस्ट है? Within 100 Kms की अपनी इस सीरीज में हम आपको बताएंगे जयपुर के पास मौजूद ऐसी जगह के बारे में जहां आपको लाइफ में एकबार जरूर जाना चाहिए।

Bhangarh Fort story in hindi

Within 100 Kms Jaipur, Places To Visit Near Jaipur: गुलाबी शहर के नाम से मशहूर राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर तो आप जरूर ही घूमने गए होंगे लेकिन, शायद ही आपको इस बारे में जानकारी हो कि जयपुर के बेहद पास एक ऐसी जगह जिसे आप बेहद कम टाइम में एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप जयपुर घूमने गए हों तो अलवर जिले में स्थित भानगढ़ किला आपको जरूर जाना चाहिए। 17वीं सदी में राजा सवाई भगवंत दास द्वारा बनाया गया ये किला कई मायनों में खास है वहीं इसकी अपनी अलग कहानी है जिसे जानने के बाद आप इस जगह पर लाइफ में एक बार जरूर जाना चाहेंगे।

भानगढ़ किला: अद्भुत वास्तुकला और भव्यता के लिए जाना-जाने वाला भानगढ़ किला आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। दादी-नानी से भूत वाली कहानी तो आपने बचपन में जरूर सुनी होगी ऐसे में इस किले से जुड़ी कई खौफनाक कहानियां हैं जो यहां की भूतिया गतिविधियों के बारे में बताती हैं। ये किला अरावली पर्वतमाला के बीच स्थित होने के कारण बेहद खूबसूरत भी है।

इन चीजों को करें एक्सप्लोर: भूतिया परिवेश को कुछ टाइम के लिए अगर आप महसूस करना चाहते हैं तो आपको इस जगह एक्सप्लोर करने का प्लान कर लेना चाहिए। इसके अलावा किले के अंदर कुछ प्राचीन मंदिर, राजमहल-जहां राजा और रानी रहते थे, अद्भुत शिल्प कौशल का उदाहरण पुरानी बावड़ी भी मौजूद है। किले का मुख्य प्रवेश द्वार भी बहुत भव्य है।

End Of Feed