Within 100 Kms Saharanpur: सहारनुपर के बेहद पास है गेटवे टू द हिमालय, कुछ घंटों में ही जाओगे पहुंच

Places to Visit Near Saharanpur: दिल्ली और देहरादून के बीच स्थित सहारनुपर में अगर आप रहते हैं या फिर यहां घूमने के लिए आए हैं तो फिर ये लेख आपके बेहद काम आ सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सहरानपुर के पास बसे उस हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जिसे गेटवे टू द हिमालय के नाम से भी जाना जाता है।

Within 100 Kms Saharanpur

Within 100 Kms Saharanpur: अगर आप सहारनपुर में रहते हैं या फिर सहारनपुर घूमने गए हैं तो कुछ सवाल आपके मन में जरूर आए होंगे। सहारनपुर के आसपास कम समय में और कम बजट में घूमने के लिए कहां जा सकते हैं? Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको बताएंगे सहारनपुर के पास बसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन के बारे में जिसे गेटवे टू द हिमालय कहकर भी पुकारा जाता है। इस हिल स्टेशन के बारे में डिटेल में जानने के बाद आप भी परिवार के साथ या फिर अकेल इस जगह सहारनपुर से बेहद आराम से पहुंच सकते हैं।

मसूरी: उत्तराखंड राज्य का एक फेमस हिल स्टेशन मसूरी सहारनपुर से तकरीबन 98 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां की ठंडी जलवायु, हरियाली और शांत वातावरण किसी भी पर्यटक को इस हिल स्टेशन का दीवाना बनाने के लिए काफी है। यहां का माहौल हर मौसम में बेमिसाल होता है। यहां से आपको हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां साफ-साफ नजर आएंगी। हरे-भरे पहाड़, घने जंगल और खूबसूरत झीलों आपका दिन बना देंगी। ट्रैकिंग, क्लाइम्बिंग, राफ्टिंग, और पैराग्लाइडिंग के लिए भी मसूरी बेस्ट है।

मसूरी पर्यटन स्थल और प्रमुख आकर्षण: कम्पटी फॉल्स, गन हिल, और माल रोड मसूरी के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट हैं। मसूरी का प्रमुख जलप्रपात कम्पटी फॉल्स सुंदरता और शांति का मिश्रण है। शहर का सुंदर दृश्य देखने के लिए आप गन हिल का रुख कर सकते हैं जो मसूरी का दूसरा सबसे ऊंचा पहाड़ है। शॉपिंग के साथ-साथ रेस्टोरेंट और कैफे में पहाड़ी व्यंजन का लुत्फ उठाने के लिए आप माल रोड का रुख कर सकते हैं जो भारतीय पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी फेमस है।

End Of Feed