Places To Visit With Sister: राखी के दिन अपने भाई-बहन के साथ घूमें Delhi-NCR की ये 3 अतरंगी जगह, पूरे दिन लगेंगे ठहाके तो जिंदगीभर याद रहेगी मस्ती
Places To Visit With Sister: 19 अगस्त को रक्षाबंधन है। इस खास दिन पर आप चाहें तो गिफ्ट के साथ-साथ अपनी बहन को लेकर दिल्ली-एनसीआर की कुछ अच्छी मजेदार जगहों पर जा सकते हैं। आज हम आपके लिए दिल्ली और आसपास की कुछ ऐसी जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां जाकर आपका दिन बन जाएगा और जिंदगी भर इस ट्रिप को भूल नहीं पाएंगे।
Fun Places Of Delhi-NCR To Visit With Sister Brother On Rakhi 2024
Places To Visit With Sister: रक्षाबंधन का त्योहार तो भाई और बहन दोनों के लिए खास होता है। इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन है। ऐसे में अगर आप गिफ्ट से अलग अपनी बहन के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आपको उन्हे कहीं घुमाने ले जाना चाहिए। इससे आप दोनों के लिए राखी का दिन यादगार भी बन जाएगा। अगर आप दिल्ली वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है। हम खास आपके लिए दिल्ली और उसके आसपास की कुछ ऐसी मजेदार जगह की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आप जाने का प्लान बना सकते हैं। इन जगहों पर आपको यकीनन खूब मजा आने वाला है।
1) प्रतापगढ़ फार्म (Pratapgarh Farms)
अगर आप बहन या भाई के साथ दिल्ली-एनसीआर में स्थित किसी बेहतरीन जगह मौज मस्ती करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको प्रतापगढ़ फ्रार्म जरूर पहुंचना चाहिए। प्रतापगढ़ फार्म एक ऐसी जगह है जहां भाई-बहन घूमने के साथ-साथ कई बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। मौज-मस्ती करने के अलावा यहां स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि यह यह हरियाणा के झज्जर में मौजूद है और दिल्ली से करीब 55 किमी की दूरी पर है।
2) दमदामा झील (Damdama Lake)
अगर आप भाई या बहन के साथ एक शानदार जगह घूमने के साथ-साथ बोटिंग का भी लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको दमदामा झील जरूर पहुंचना चाहिए। दिल्ली-एनसीआर में मौजूद यह एक ऐसी जगह है जहां पिकनिक मनाने और मस्ती धमाल करने के लिए कई लोग परिवार के साथ पहुंचते हैं। वीकेंड में यहां कई लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। यह आप खूबसूरत और शानदार फोटो को भी कैमरे में कैद कर सकते हैं। आपको बता दें कि मानसून में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।
3) तिजारा फोर्ट (Tijara Fort)
अगर आप भाई या बहन के साथ किसी ऐतिहासिक फोर्ट को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर इस बार आपको तिजारा फोर्ट जरूर पहुंचना चाहिए। राजस्थान के अलवर में स्थित इस ऐतिहासिक फोर्ट को एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन कई लोग पहुंचते हैं। तिजारा फोर्ट खूबसूरत दृश्यों के लिए भी जाना जाता है। फोर्ट की ऊंचाई से देखने पर हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। मानसून के समय फोर्ट के आसपास का नजारा भी चरम पर होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
विदेश घूमने के सिरदर्द को छोड़ें, 3 कारण आखिर क्यों भारत के भीतर ही करनी चाहिए इस सर्दी में यात्रा
Goa Toursim: क्रिसमस की छुट्टियों में घूमने के लिए आदर्श स्थान क्यों है गोवा?
Within 100 Kms: देहरादून से सिर्फ 3 घंटे दूर है भारत का स्विट्जरलैंड, भांग की चटनी के लिए है फेमस
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने पेश किया 6 दिन का इंटरनेशनल टूर पैकेज, जानिए किराया और डिटेल
Within 100 KMS Gorakhpur: गोरखपुर के पास बसी है जन्नत जैसी जगह, मेहमान नवाजी के लिए फेमस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited