Lakshadweep Snorkeling: लक्षद्वीप के फैन हुए पीएम मोदी, बीच समंदर की स्नॉर्कलिंग; जानें यहां आने का कब है बढ़िया समय
Lakshadweep Snorkeling: लक्षद्वीप में घूमने के लिए आप कभी भी आ सकते हैं। यहां सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल अंद्रेती, अगत्ती और मिनिकॉय हैं। लक्षद्वीप बीच थीम हॉलिडे के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है।
Lakshadweep Snorkeling: लक्षद्वीप में बीच समंदर पीएम मोदी ने की स्नॉर्कलिंग।
Lakshadweep Snorkeling: नए साल का पहला महीना जनवरी (January) काफी ज्यादा स्पेशल होता है। ज्यादातर लोग साल के पहले महीने में कहीं न कहीं घूमने (Travel) जरूर जाते हैं। अगर आप जनवरी महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और समझ में नहीं आ रहा है कि घूमने के लिए कहां जाएं तो आज हम आपको घूमने की एक स्पेशल जगह के बारे में बताएंगे। दरअसल केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप (Lakshadweep) घूमने की एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के शौकीन लोगों को जरूर जाना चाहिए। ये जगह काफी स्पेशल है और देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट (Travel Plan For Lakshadweep) इस जगह को देखने के लिए आता है।
खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी साल के पहले महीने में लक्षद्वीप (PM Modi in Lakshadweep) पहुंचे और उन्होंने स्नॉर्कलिंग करने का प्रयास किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह स्नॉर्कलिंग (Snorkeling) करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अपने अंदर के रोमांच को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए लक्षद्वीप उनकी लिस्ट में होना चाहिए।
बीच थीम हॉलिडे के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है लक्षद्वीप
दरअसल लक्षद्वीप में घूमने के साथ आप कई तरह की एक्टिविटीज कर सकते हैं, जिसमें खासतौर से तैराकी, स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग कर लिया रोमांच का आनंद है। साथ ही यहां आपको घूमने के कई सारे सुंदर-सुंदर ऑप्शन मिलेंगे। लक्षद्वीप में घूमने के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल अंद्रेती, अगत्ती और मिनिकॉय हैं। लक्षद्वीप बीच थीम हॉलिडे के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है।
सितंबर से मई के बीच है यहां आने का बढ़िया समय
लक्षद्वीप का मौसम करीब-करीब सालभर एक जैसा रहता है। आप साल के किसी भी महीने में लक्षद्वीप की यात्रा कर सकते हैं, लेकिन यहां आने का सबसे अच्छा समय सितंबर से मई के महीने के बीच है। सर्दियों की ठंडी और ताजी हवा आपकी यात्रा को और अधिक आनंददायक बनाती है। आमतौर पर यहां गर्मियां ज्यादा गर्म नहीं होती हैं और सर्दियां ज्यादा ठंडी नहीं होती हैं इसलिए आप यहां किसी भी समय आ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited