Popular Gurudwaras in Delhi: दिल्ली के ये हैं फेमस गुरुद्वारे, बैसाखी के मौके पर परिवार और दोस्तों के साथ जरूर पहुंचे यहां

Popular Gurudwaras in Delhi: अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो आज हम आपको दिल्ली के कुछ फेमस गुरुद्वारों के बारे में बताएंगे, जहां आपको जरूर जाना चाहिए। 13 अप्रैल को बैसाखी के मौके पर आप यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं।

Popular Gurudwaras in Delhi, Gurudwaras in Delhi, Gurudwaras

Popular Gurudwaras in Delhi: दिल्ली के ये हैं फेमस गुरुद्वारे।

Popular Gurudwaras in Delhi: गुरुद्वारे (Gurudwara) सिखों (Sikhs) के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। देश की राजधानी दिल्ली समेत देशभर में कई सारे गुरुद्वारे हैं। इन गुरुद्वारे में लोग मत्था टेकने के साथ, लंगर और सेवा करने के लिए आते हैं। गुरुद्वारे पूजा स्थल के रूप में काम करने के साथ ही जरूरतमंदों को भोजन, आश्रय और अन्य बुनियादी आवश्यकताएं प्रदान करने में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सिखों का फेमस त्योहार बैसाखी इस साल 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। बैसाखी के मौके पर गुरुद्वारे में लोगों की भीड़ उमड़ती है। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और बैसाखी के मौके पर गुरुद्वारे जाने की सोच (Popular Gurudwaras in Delhi) रहे हैं, तो आज हम आपको दिल्ली के कुछ फेमस गुरुद्वारों (Gurudwaras in Delhi) के बारे में बताएंगे, जहां आप कभी भी जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - आईआरसीटीसी के इस पैकेज से बीवी-बच्चों संग घूमें गोल्डन टेंपल समेत अमृतसर की ये खास जगह, 5 दिन के पैकेज पर जेब से खर्च होंगे इतने रुपए

ये भी पढ़ें - बैसाखी पर मम्मी-पापा के संग बनाएं गोल्डन टेंपल घूमने का प्लान, दिल्ली से अमृतसर पहुंचने के ये हैं आसान तरीके

दिल्ली के फेमस गुरुद्वारे (Popular Gurudwaras in Delhi)

गुरुद्वारा बंगला साहिब (Gurudwara Bangla Sahib)

गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली के सबसे फेमस गुरुद्वारों में से एक है। गुरुद्वारा बंगला साहिब आठवें सिख गुरु, गुरु हर कृष्ण को समर्पित है। गुरुद्वारा बंगला साहिब 24×7 चलता है। हर दिन यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है। ये दिल्ली का सबसे बड़ा गुरुद्वारा भी है। गुरुद्वारा बंगला साहिब कनॉट प्लेस में स्थित है।

गुरुद्वारा सीस गंज (Gurdwara Sis Ganj)

गुरुद्वारा सीस गंज साहिब चांदनी चौक में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर का सिर यहीं पर काटा गया था। गुरुद्वारा सीस गंज का निर्माण 1783 में सिख सैन्य नेता बाघेल सिंह द्वारा किया गया था। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं। गुरुद्वारा सीस गंज साहिब दिल्ली में सबसे अधिक देखे जाने वाले गुरुद्वारों में से एक है।

गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर (Gurudwara Baba Banda Singh Bahadur)

गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित गुरुद्वारों में से एक है। ये गुरुद्वारा दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में कुतुब मीनार के पास स्थित है। गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर को समर्पित है, जो एक सिख सैन्य कमांडर और दसवें सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के शिष्य थे। माना जाता है जहां बाबा बंदा सिंह बहादुर ने 1710 में मुगलों के खिलाफ यहां अपनी आखिरी लड़ाई लड़ी थी। गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर याद में बनाया गया है, जो उनकी बहादुरी और बलिदान की याद दिलाता है।

गुरुद्वारा मोती बाग साहिब (Gurdwara Moti Bagh Sahib)

गुरुद्वारा मोती बाग साहिब दिल्ली के धौला कुआं के पास स्थित है। ऐसा माना जाता है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपनी सेना के साथ इसी स्थान पर डेरा डाला था। गुरुद्वारा मोती बाग साहिब प्राचीन सफेद पवित्र स्थल शुद्ध सफेद संगमरमर से बना है।

गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब (Gurdwara Rakab Ganj Sahib)

गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब संसद भवन और राष्ट्रपति भवन के पास स्थित है। गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित है। यहीं पर नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर का 1675 में मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा फांसी दिए जाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया था। गुरुद्वारा रकाबगंज में संग्रहालय भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited