विदेश में इस हसीन जगह रहती हैं Priyanka Chopra, आप भी इंटरनेशनल ट्रिप की कर सकते हैं प्लानिंग

International Trip To Los Angeles: परिवार या दोस्तों के साथ कहीं विदेश घूमने की मन है और बढ़िया ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं। तो लॉस एंजेलिस, कैलिफॉर्निया और उसके आस पास की जगहें, आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। देखें शानदार इंटरनेशनल ट्रिप के लिए कौन सी जगहे आपके काम की हो सकती है।

Los Angeles Travel Destinations

Los Angeles Travel Destinations

International Trip To Los Angeles: घूमने-फिरने के शौकीन लोग, अगर आने वाली छुट्टियों में किसी शानदार इंटरनेशनल ट्रिप (International Trip) पर जाने का मन बना रहे हैं, तो लॉस एंजेलिस (Los Angeles) बढ़िया चॉइस हो सकती है। चहल-पहल, रंग और शानदार ट्रेवल डेस्टिनेशंस से लबरेज ये शहर आपको कभी निराश नहीं करेगा। लॉस एंजेलिस में आप यूनिवर्सल स्टूडियोज में बेहतरीन एडवेंचर कर सकते हैं। ग्रीफिथ ऑबर्जवेटरी में अंतरिक्ष का अनोखा रूप देख सकते हैं। साथ ही साथ लॉस एंजेलिस और इसके आस पास की जगहों पर आपको प्राकृतिक सौंदर्य से लेकर मेनमेड कलाकृतियों तक का अनुभव मिल सकता है।

दुनिया का एंटरटेनमेंट कैपिटल माने जाने वाले लॉस एंजेलिस में हर किसी के लिए कुछ न कुछ बहुत खास है। वर्ल्ड क्लास म्यूजियम, एडवेंचर पार्क, नाइट लाइफ, स्पोर्ट्स, थिएटर और आर्ट को करीब से एक्सप्लोर करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए लॉस एंजेलिस किसी स्वर्ग से कम नहीं है। तो अगर आप भी इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो लॉस एंजेलिस और कैलिफॉर्निया की सैर बेहतरीन हो सकती है। देखें लॉस एंजेलिस में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहें -

Best Places To Visit in Los Angeles, California

हॉलीवुड बाउल

हॉलीवुड हिल्स के बीच बना हॉलीवुड बाउल लॉस एंजेलिस की बहुत मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। लाइव म्यूजिक, ऑपरा, कॉन्सर्ट्स, ऑरकैस्ट्रा एन्जॉय करते हैं, तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। 1922 में बने इस भव्य एम्फीथिएटर में देश-विदेश के नामी-गिरामी लोगों और म्यूजिक बैंड्स ने परफॉर्म किया है।

जूमा बीच

सूरज की सुनहरी किरणों से टकराते समुद्र को देखना पसंद करते हैं, तो लॉस एंजेलिस के एक घंटे की दूरी पर स्थित मालिबू का जूमा बीच बढ़िया हो सकता है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरी इस जगह पर आपका मन शांत और चित्त प्रसन्न हो जाएगा। यही नहीं समुद्र के साथ साथ आपको इस बीच से सैंटा मोनिका की पहाड़ियों का भी बेहतरीन दृश्य देखने को मिलेगा। जूमा बीच पर आप सन बाथ लेने के साथ कई तरह के एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स भी कर सकते हैं।

मैडम तुसाद, हॉलीवुड

2009 में बना ये वैक्स म्यूजियम दुनिया भर में बहुत मशहूर है। मैडम तुसाद में आपको देश-विदेश के पॉपुलर सेलेब्स का ऐसा वैक्स फिगर देखने को मिलेगा, जैसा कहीं कभी न देखा हो। मैडम तुसाद में शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर समेत कई भारतीयों के भी स्टेच्यू हैं। जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि, असल व्यक्ति आपकी आंखों के सामने ही खड़ा हो।

कैलिफॉर्निया साइंस सेंटर

विज्ञान, अंतरिक्ष और पढ़ाई से संबंधित चीज़ो में दिलचस्पी रखते हैं, तो एक्सपोजिशन पार्क में स्थित स्टेट ऑफ आर्ट कैलिफॉर्निया साइंस सेंटर आपके लिए बहुत बढ़िया जगह हो सकती है। 1951 में बने इस खास म्यूजियम में आपको बड़े बड़े हवाई जहाज और स्पेस शटल्स को करीब से देखने का मौका मिल सकता है।

वॉर्नर ब्रोज स्टूडियो टूर हॉलीवुड

लॉस एंजेलिस के टूर पर वॉर्नर ब्रोज का स्टूडियो मस्ट विजिट ट्रेवल डेस्टिनेशन माना जा सकता है। हॉलीवुड के इस स्टूडियो में आपको पॉपुलर टीवी शोज के आयकॉनिक सेट, फिल्म, प्रॉप, कॉस्ट्यूम्स के साथ साथ शूटिंग देखने का भी आनंद मिल सकता है। दुनिया के सबसे पुराने स्टूडियो की लिस्ट में शूमार वॉर्नर ब्रोज स्टूडियों जिंदगी में एक बार तो जरूर विजिट करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited