घुमक्कड़ लोगों के लिए स्वर्ग है पुष्‍कर, पवित्र झील में स्नान करने के साथ कर आओ खरीदारी

Pushkar: अगर आप घूमने के लिए किसी शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो आप पुष्कर का रुख कर सकते हैं। पुष्कर को बकैट लिस्ट में शामिल क्यों करें इसके पीछे के कारण को जानकर आप भी फटाफट से यहां जाने का प्लान कर सकते हैं। परिवार के साथ घूमने के लिए ये जगह बेस्ट है।

Pushkar

Travel Bucket List: राजस्थान राज्य के अजमेर जिले में स्थित ऐतिहासिक और धार्मिक शहर पुष्कर किसी रहस्यमय आकर्षण से कम नहीं है। यहां की खूबसूरती जीवंत संस्कृति, परिदृश्य और आध्यात्मिक सार दुनिया भर के यात्रियों को मंत्रमुग्ध करती आ रही है। ऐतिहासिक स्थलों, मंदिरों, झीलों और मेलों के लिए फेमस पुष्कर की यात्रा आपकी बकेट लिस्ट में शामिल करने के 3 अनिवार्य कारण यहां विस्तार से बताए गए हैं।

पुष्‍कर झील: पुष्‍कर झील को पुष्‍कर की आत्‍मा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। यह एक पवित्र झील है जो आध्यात्मिकता और शांति की आभा से घिरी हुई है। यह झील 52 घाटों से घिरी हुई है जहाँ भक्त पवित्र स्नान करते हैं। मान्यता है कि यहां स्नान भर करने से सारे पाप धुल जाते हैं और आत्मा को शुद्धी मिलती है। यहां का शांत वातावरण इस जगह को खास बनाता है। सूर्यास्त और सूर्योदय के दौरान यहां का नजारा देखते ही बनता है।

रेगिस्तानी सफारी: पुष्कर में डेजर्ट सफारी करना लगभग हर पर्यटक का सपना होता है। ये रेगिस्तानी सफारी आपको सीधे राजस्थान की सुनहरी रेत के बीचों बीच ले जाती है। पारंपरिक अनुभव के लिए आप ऊंट सफारी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां जीप सफारी भी आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। रेगिस्तान की सफारी सिर्फ रेत के पार की सवारी नहीं है बल्कि यह राजस्थान की आत्मा का प्रवेश द्वार है।

End Of Feed