होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

रायगढ़ से लेकर सिंधुदुर्ग तक, इतिहास को करीब से कर आएं महसूस, परिवार के साथ इन किलों को करें एक्सप्लोर

Maharashtra Forts: मराठों की भूमि घूमने-फिरने वालों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। ऐसे में आप परिवार के साथ टाइम निकालकर इतिहास को करीब से महसूस करने के लिए इन 4 किलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये किले दिखने में जितने भव्य हैं उससे कहीं ज्यादा दिलचस्प इनका इतिहास है। चलिए जानते हैं इन किलों के नाम और डिटेल में इनसे जुड़ी तमाम जानकारी।

Maharashtra FortsMaharashtra FortsMaharashtra Forts

Maharashtra Forts

Forts In India: टीवी या फिर मोबाइल फोन में समय व्यर्थ करने की बजाए इस बार आप महाराष्ट्र की यात्रा का प्लान कर सकते हैं। ये यात्रा आपके और आपके परिवार को मराठा इतिहास खासतौर से छत्रपति शिवाजी महाराज को करीब से जानने का मौका देगा। महाराष्ट्र में मौजूद इन किलों को लाइफ में कम से कम एक बार आपको जरूर देखने जाना चाहिए।

सिंधुदुर्ग किला: परिवार के साथ आप सिंधुदुर्ग किला की यात्रा जरूर करें। ये भव्‍य किला भारत के समुद्री किलों में से एक जाना जाता है। किले के चारों ओर की चट्टानें आपके सामने इतिहास को खोलकर रख देगी। 48 एकड़ में फैले इस किले का संबध छत्रपति शिवाजी महाराज से है। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन कोंकण है।

शिवनेरी किला: महाराष्ट्र के पुणे के करीब जुन्नर गांव में मौजूद शिवनेरी किला बेहद प्राचीन है। इस किले में माता शिवाई का मंदिर है जो पर्यटकों को खासा लुभाता है। मराठा इतिहास को करीब से जानने के लिए आपको परिवार के साथ इस किले की यात्रा का प्लान जरूर करना चाहिए। किले में कई तरह की प्राचीन गुफाएं भी हैं।

End Of Feed