Rann Utsav 2023: अगले महीने की इस तारीख से शुरू हो रहा है रण उत्सव, टूर पैकेज के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू
Rann Utsav 2023: दुनियाभर के यात्री गुजरात के मनोरम सफेद रेगिस्तान के बीच में रण उत्सव से रोमांचित होते हैं। इस साल रण उत्सव 10 नवंबर से शुरू हो रहा है। आप यहां परिवार या फिर अपने दोस्तों के साथ आ सकते हैं।
Rann Utsav 2023: अगले महीने की इस तारीख से शुरू हो रहा है रण उत्सव।
Rann Utsav 2023: गुजरात (Gujarat) अपनी संस्कृति और पारंपरिक त्योहारों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यहां के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है रण उत्सव (Rann Utsav)। रण उत्सव (Rann Utsav 2023) को कच्छ महोत्सव या कच्छ उत्सव के नाम से भी जाना (Travel) जाता है। इस साल रण उत्सव (Rann Utsav Dates) 10 नवंबर 2023 से शुरू होकर 25 फरवरी 2024 तक चलेगा। रण उत्सव कच्छ क्षेत्र में सफेद रण के किनारे स्थापित पूरे टेंट सिटी में है। टेंट सिटी दुनिया भर के पर्यटकों की सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं कच्छ रण उत्सव 2023-2024 के लिए ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking For Rann Utsav 2023) शुरू हो गई है।
नवरात्रि पर देश में घूमने की ये हैं खास जगह, फैमिली संग आएगा पूरा मजा
बात अगर रण उत्सव टूर पैकेज की करें तो इसमें चार तरह के पैकेज हैं। बात अगर सबसे सस्ते पैकेज की करें तो 1 रात और 2 दिन के पैकेज की प्राइस की बात करें तो सुपर प्रीमियम टेंट का प्राइस प्रति व्यक्ति 9,600 रुपए हैं और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 5,000 रुपए देना होगा। वहीं प्रीमियम टेंट के लिए 8,700 रुपए हैं और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 5,000 रुपए देना होगा। वहीं डीलक्स एसी स्विस कॉटेजेस के लिए 7,100 रुपए हैं और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 5,000 रुपए देना होगा। इसके अलावा नॉन एसी स्विस कॉटेजेस के लिए 5,500 रुपए हैं और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 4,000 रुपए देना होगा। ये टैरिफ नवंबर 2023 और फरवरी 2024 के लिए (पूर्णिमा और दिवाली को छोड़कर) है। साथ ही ये प्राइस ट्विन शेयरिंग आधार पर है।
वहीं नवंबर और फरवरी के लिए टैरिफ (पूर्णिमा 10 और दिवाली 18 नवंबर) और दिसंबर और जनवरी (पूर्णिमा और क्रिसमस को छोड़कर) में 1 रात और 2 दिन के पैकेज की प्राइस की बात करें तो सुपर प्रीमियम टेंट का प्राइस प्रति व्यक्ति 11,100 रुपए हैं और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 5,000 रुपए देना होगा। वहीं प्रीमियम टेंट के लिए 10,000 रुपए हैं और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 5,000 रुपए देना होगा। वहीं डीलक्स एसी स्विस कॉटेजेस के लिए 8,500 रुपए हैं और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 5,000 रुपए देना होगा। इसके अलावा नॉन एसी स्विस कॉटेजेस के लिए 6,900 रुपए हैं और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 4,000 रुपए देना होगा। ये प्राइस ट्विन शेयरिंग आधार पर है।
दिसंबर और जनवरी के लिए टैरिफ (22 दिसंबर 2023 - 31 दिसंबर 2023) और पूर्णिमा के लिए 1 रात और 2 दिन के पैकेज की प्राइस की बात करें तो सुपर प्रीमियम टेंट का प्राइस प्रति व्यक्ति 12,000 रुपए हैं और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 5,000 रुपए देना होगा। वहीं प्रीमियम टेंट के लिए 11,000 रुपए हैं और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 5,000 रुपए देना होगा। वहीं डीलक्स एसी स्विस कॉटेजेस के लिए 9,500 रुपए हैं और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 5,000 रुपए देना होगा। इसके अलावा नॉन एसी स्विस कॉटेजेस के लिए 8,000 रुपए हैं और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 4,000 रुपए देना होगा। ये प्राइस ट्विन शेयरिंग आधार पर है।
इसके इलावा पूरे दिन के लिए दरबारी सुइट्स (4 यात्री) के लिए प्रति व्यक्ति 55,000 रुपए देना होगा और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 7,500 रुपए देना होगा। वहीं रजवाड़ी सुइट्स (2 यात्री) के लिए प्रति व्यक्ति 30,000 रुपए देना होगा और इसमें अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 7,500 रुपए देना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
IRCTC Tour Package: बस एक दिन समय निकाल कर लीजिए 3 जगहों का मजा, आईआरसीटीसी लाया गुजरात घूमने का सस्ता मौका
Cheapest Cities To Travel: घूमने के लिए ये हैं भारत के सबसे सस्ते शहर, देखें रोमांटिक से लेकर रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट जगहें
सर्दियों में बनाएं देवभूमि उत्तराखंड घूमने का प्लान, IRCTC ने लॉन्च किया 8 दिन घूमने का सस्ता पैकेज
बना लो Sultanpur National Park घूमने का प्लान, 10 साल बाद लौटकर आया ये अनोखा पक्षी
Uttarakhand Tourism: सर्दियों में पर्यटकों की होगी बल्ले-बल्ले, उत्तराखंड पर्यटन ने उठाया बड़ा कदम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited