Overtourism: खूबसूरत से खूबसूरत जगह पर पड़ रहा है असर, पर्यटकों की भीड़ से जूझ रही हैं ये 3 जगहें
Overtourism: विविधता से भरे हमारे देश भारत में घूमने-फिरने के लिए तमाम जगहे हैं। लेकिन, मौजूदा समय में कुछ फेमस जगहें ऐसी हैं जो ओवर टूरिज्म की समस्या से जूझ रही हैं। पर्यटकों को इन जगहों के बारे में जान लेना चाहिए। अत्यधिक पर्यटकों के दबाव के कारण ये जगहें प्रभावित हुई हैं।
Overtourism In India
Overtourism In India: ओवर टूरिज्म मौजूदा समय में एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है जिसका सामना पर्यटकों को आए दिन करना पड़ रहा है। अत्यधिक पर्यटकों के दबाव के कारण प्राकृतिक संसाधनों पर तो दबाव पड़ता ही है साथ ही स्थानीय समुदायों और उनके पारंपरिक जीवनशैली पर भी इसका निगेटिव असर देखने को मिल रहा है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन 3 प्रमुख स्थलों के बारे में जो मौजूदा समय में ओवर टूरिज्म से प्रभावित हो रहे हैं।
Rishikesh Tourism: ऋषिकेश में कहां जाएं से लेकर क्या करें, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
मनाली: इस लिस्ट में नंबर 1 पर मनाली को रखना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। हिमाचल प्रदेश का फेमस हिल स्टेशन मनाली मौजूदा समय में सबसे ज्यादा ओवर टूरिज्म की समस्या का सामना कर रहा है। दिल्ली एनसीआर से बेहद पास होने के चलते यहां पर्यटकों की भारी भीड़ पर्यावरण पर दबाव बना रही है। स्थानीय इन्फ्रास्ट्रक्चर भी ओवर टूरिज्म से प्रभावित हुआ है।
ऋषिकेश: इस लिस्ट में नंबर 2 पर योग की राजधानी ऋषिकेश को शामिल किया जा रहा है। ना केवल भारतीय बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी ऋषिकेश काफी ज्यादा पसंद आता है यही वजह है कि यहां बढ़ते पर्यटकों की संख्या ने ओवर टूरिज्म का रूप ले लिया है। गंगा नदी के किनारे वातावरण पर ओवर टूरिज्म का प्रभाव साफ देखा जा सकता है। दबाव डाल दिया है। पर्यटकों की संख्या को नियंत्रित करना यहां बेहद आवश्यक है।
लद्दाख: अत्यधिक पर्यटकों के आगमन लद्दाख भी प्रभावित हुआ है। ओवर टूरिज्म की वजह से लद्दाख की प्राकृतिक सुंदरता और पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंच रहा है। मौजूदा समय में लद्दाख में पानी की कमी, कचरे का प्रबंधन और स्थानीय जीवनशैली में बदलाव देखा जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें
Rishikesh Tourism: ऋषिकेश में कहां जाएं से लेकर क्या करें, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
घुमक्कड़ लोगों के लिए स्वर्ग है पुष्कर, पवित्र झील में स्नान करने के साथ कर आओ खरीदारी
Goa Travel Guide: गोवा घूमने का है प्लान? यादगार रहेगी ट्रिप, इन जगहों को करें एक्सप्लोर
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited