Rishikesh Travel Guide: किस महीने जाना चाहिए ऋषिकेश? बेहद काम आएंगे ये यात्रा टिप्स
Rishikesh Travel Guide: गंगा नदी के किनारे बसा ऋषिकेश ना केवल भारतीय पर्यटकों को बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी काफी ज्यादा लुभाता है। आध्यात्मिकता से लेकर साहसिक गतिविधियों में रूची रखने वाले पर्यटकों के लिए ऋषिकेश में सबकुछ है। ये ट्रैवल गाइड ऋषिकेश यात्रा के दौरान आपके बेहद काम आएगी।

Rishikesh Travel Guide
Rishikesh Travel Guide in Hindi: उत्तराखंड में स्थित प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल ऋषिकेश पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक ऋषिकेश की यात्रा करते हैं। आध्यात्मिकता, योग, और साहसिक गतिविधियों के लिए ऋषिकेश विश्वभर में लोकप्रिय है। अगर आप ऋषिकेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यात्रा टिप्स के बारे में अहम जानकारी जो आपकी यात्रा को और भी ज्यादा सुगम बना देगी।
ऋषिकेश के प्रमुख आकर्षण (Top Attractions in Rishikesh)
गंगा आरती के लिए प्रसिद्ध त्रिवेणी घाट ऋषिकेश का प्रमुख आकर्षण है। घाट के पास हर शाम यहां गंगा आरती का आयोजन होता है। इसके अलावा राम झूला, नीलकंठ महादेव मंदिर, स्वर्ग आश्रम यहां के प्रमुख आकर्षण है।
ऋषिकेश में करने वाली गतिविधियां (Things to Do in Rishikesh)
योग की राजधानी के रूप में ऋषिकेश पॉपुलर है। यहां कई प्रसिद्ध योग स्कूल और आश्रम हैं जहां ध्यान की कला सीखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। इसके अलावा रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, हाइकिंग और कैंपिंग ऋषिकेश में करने वाली कुछ प्रमुख गतिविधियां हैं।
ऋषिकेश जाने के लिए सबसे अच्छा समय (Best Time to Visit Rishikesh)
सर्दियों में अक्टूबर से मार्च और गर्मी में अप्रैल से जून तक ऋषिकेश की यात्रा करने का बेस्ट टाइम रहता है। जुलाई से सितम्बर मानसून का महीना रहता है जिस टाइम आपको ऋषिकेश की यात्रा करने से बचना चाहिए।
ऋषिकेश में रहने के स्थान (Where to Stay in Rishikesh)
सस्ते में ठहरने का अगर आप विकल्प तलाश रहे हैं तो यहां पर कई आश्रम और गेस्ट हाउस हैं जहां निशुल्क या कुछ पैसे देकर आप ठहर सकते हैं। ऋषिकेश में ठहरने के लिए मिड-रेंज होटल्स और लक्जरी होटल्स भी आराम से मिल जाएंगे।
ऋषिकेश कैसे पहुंचे (How to Reach Rishikesh)
ऋषिकेश का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट हवाई अड्डा (देहरादून) है। एयरपोर्ट से लगभग 20 किमी दूर ऋषिकेश स्थित है। एयरपोरट से, आप ऋषिकेश पहुँचने के लिए टैक्सी या बस ले सकते हैं। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा हरिद्वार जंक्शन ऋषिकेश के पास एक और प्रमुख रेलवे स्टेशन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Varanasi Travel Guide: वाराणसी जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड

Solo Trip: हिमालय के लिए जादुई होता है जून का महीना, सोलो ट्रिप का बना सकते हैं प्लान

IRCTC Tour package: सस्ते में कर आएं गंगटोक और दार्जिलिंग की सैर, जानें किराया सहित अन्य डिटेल्स

Kerla Tourism: रोमांच के साथ-साथ रिलैक्सिंग का ले मजा, केरल में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें

Mothers Day Special: चाय की चुस्की के साथ मजबूत करें बॉन्डिंग, मां के साथ रोड ट्रिप करें प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited