Rishikesh Tourism: ऋषिकेश में कहां जाएं से लेकर क्या करें, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
Rishikesh Tourist Places: घूमने-फिरने का शौक रखने वालों के लिए ऋषिकेश किसी स्वर्ग से कम नहीं है। अगर आप ऋषिकेश घूमने गए हों या जाने का प्लान कर रहे हों तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप इस टूर से रिलेटेड छोटी से छोटी जानकारी डिटेल में जान सकेंगे। ऋषिकेश में कहां घूमने जाएं से लेकर ऋषिकेश कब जाना चाहिए आपको यहां सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा।
Rishikesh Tourism
Rishikesh Travel Guide: उत्तराखंड में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन स्थल ऋषिकेश आध्यात्मिक जिज्ञासुओं को हमेशा से ही आकर्षित करता रहा है। शांति की तलाश के साथ ही हिंदू धर्म के अन्य पहलुओं को करीब से समझने के लिए आध्यात्मिक जिज्ञासु यहां आते हैं। ऋषिकेश पवित्र शहर है और ऐसा माना जाता है कि वहां ध्यान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। शहर की गलियां पुरानी दुनिया का आकर्षण बरकरार रखती हैं जो अपने आप में मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा होता है।
Tourist Places in Rishikesh: द बीटल्स आश्रम, राम झूला, त्रिवेणी घाट, स्वर्ग आश्रम, नीलकंठ महादेव मंदिर, चंद्रेश्वर मंदिर, पतंजलि योग पीठ, बेकुंठ आश्रम, गंगा आश्रम, नीरगढ़ वॉटरफॉल, कंपक्यारी हिल, कृष्णा घाटी ऋषिकेश में फेवरेट टूरिस्ट प्लेस हैं जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।
Rishikesh
Things to Do in Rishikesh: गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग का अनुभव आप कर सकते हैं। ऋषिकेश भारत में योग के लिए सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है। योग और ध्यान के कई आश्रम यहां मौजूद हैं जहां जाया सकता है। हर शाम गंगा आरती का अनुभव करने के लिए आप परमार्थ निकेतन आश्रम जा सकते हैं। ऋषिकेश के आसपास के पहाड़ी इलाकों में ट्रैकिंग के अलावा रिवरसाइड बंजी जंपिंग का आयोजन भी यहां होता है जहां आप जा सकते हैं। योग में रुचि रखने वाले मार्च में ऋषिकेश की यात्रा का प्लान बना सकते हैं। हर साल मार्च में ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव आयोजित किया जाता है। सप्ताह भर चलने वाला यह उत्सव दुनिया के सबसे बड़े वार्षिक योग समारोहों में से एक है।
Rishikesh Tourism
Best Time to Visit Rishikesh: चूंकि ऋषिकेश हिमालय की तलहटी में स्थित है ऐसे में गर्मी के मौसम में पर्यटक यहां घूमना काफी पसंद करते हैं। यहां यात्रा करने का सबसे अच्छा समय मार्च और अप्रैल और सितंबर से अक्टूबर के बीच है। जुलाई से अगस्त तक मानसून के महीनों के दौरान ऋषिकेश जाने से बचना अच्छा है। इस दौरान राफ्टिंग भी यहां बंद होती है। नवंबर से फरवरी तक, सर्दियों में यहां घूमने जाया जा सकता है इस दौरान मौसम हरा-भरा और सुखदायक होता है।
rishikesh
Where to Eat and Drink in Rishikesh: ऋषिकेश में घूमने के लिए कुछ ग्रूवी कैफे हैं। लिटिल बुद्धा कैफे आप जा सकते हैं जो एक आरामदायक ट्री-हाउस कैफे है। गंगा नदी का दृश्य देखते हुए आप शानदार भोजन का स्वाद ले सकते हैं। कैफे डी गोवा आप जा सकते हैं। बीटल्स कैफे में बीटल्स थीम और उसके साथ संगीत आपको मिल जाएगा। बिस्टरो निर्वाण आप जा सकते हैं यहां आपको बांस और मिट्टी के साज-सज्जा वाला देहाती परिवेश मिल जाएगा। आलीशान और बढ़िया भोजन के लिए होटल एल्बी जाना बेस्ट होगा। चट्सांग कैफे भी अच्छी जगह है।
Rishikesh
Places To Visit Nearby Rishikesh: राजाजी टाइगर रिजर्व एक भारतीय राष्ट्रीय उद्यान और बाघ रिज़र्व है जो ऋषिकेश से 19 किमी दूर स्थित है। हरिद्वार यहां से लगभग 20 किमी दूर है जहां आप जा सकते हैं। ऋषिकेश से 30 किमी से भी कम दूरी पर ब्यासी है जो रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग के लिए जाना जाता है। पंच प्रयाग आप घूमने जा सकते हैं ये पांच पवित्र स्थलों का प्रसिद्ध समूह है।
The Beatles Ashram Rishikesh: प्रसिद्ध अंग्रेजी बैंड द बीटल्स 1960 के दशक में ध्यान सीखने के लिए यहां महर्षि महेश योगी के आश्रम में आए थे। उन्होंने यहां लगभग 40 गाने भी लिखे थे। यहां की दीवारों पर आप बीटल्स की याद को महसूस कर सकेंगे। भारतीयों के लिए यहां प्रवेश शुल्क 150 रुपये और विदेशियों के लिए 600 रुपये है।
How to Get Rishikesh: ऋषिकेश के निकटतम एयरपोर्ट देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है। एयरपोर्ट से ऋषिकेश की दूरी 35 किलोमीटर है। एयरपोर्ट पर पहुंचकर आप टैक्सी, कैब या फिर निजी वाहन से ऋषिकेश पहुंच सकते हैं। दिल्ली, हरिद्वार, और देहरादून जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ ऋषिकेश में ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा आप हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक के लिए भी ट्रेन ले सकते हैं यहां से ऋषिकेश की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है। हरिद्वार से सड़क मार्ग से ऋषिकेश की यात्रा करना भी सस्ता और बेहतर विकल्प है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रभात शर्मा author
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited