Bijnor Rafting: यूपी के इस जिले में शुरू हुई रिवर राफ्टिंग, वीकेंड में जरूर बनाएं ट्रैवल प्लान; जानें किराया समेत सभी जरूरी जानकारी

Bijnor Rafting: अगर आप राफ्टिंग के शौकीन हैं, तो अब आपको मनाली या फिर ऋषिकेश जाने की जरूरत नहीं है। यूपी के बिजनौर जिले में राम गंगा नदीं में राफ्टिंग की शुरुआत हो गई है। एक बार में यहां 8 लोग एक साथ राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं।

Bijnor Rafting: यूपी के बिजनौर में शुरू हुई रिवर राफ्टिंग।

Bijnor Rafting: उत्तर भारत में राफ्टिंग के लिए टूरिस्ट खासतौर से उत्तराखंड के ऋषिकेश या फिर हिमाचल प्रदेश के मनाली पहुंचते हैं। ये दोनों ही जगह राफ्टिंग के लिए काफी फेमस है और टूरिस्ट देश के कोने-कोने से यहां घूमने के साथ राफ्टिंग भी करते हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से भी लोग इन दोनों जगहों पर राफ्टिंग के लिए पहुंचते हैं। अगर आप यूपी में रहते हैं और राफ्टिंग के शौकीन हैं, तो अब अपने राज्य में इसे कर सकते हैं। राफ्टिंग के लिए आपको यूपी के बिजनौर जिले में आना होगा।

End Of Feed