Road Trip: शहर की चिल्लम-चिल्ली से मिलेगी राहत, नोएडा से पास रोड ट्रिप के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें

Road Trips From Noida: शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर नोएडा के पास मौजूद इन जगहों पर कम समय में पहुंचकर आप समृद्ध विविधता का एहसास कर सकते हैं। ये जगह आपको अनूठा एहसास देंगी। गौर करने वाली बात ये है कि नोएडा से रोड ट्रिप के जरिए आप इन शानदार स्थलों की यात्रा कर सकते हैं।

Road Trips From Noida

Best Road Trips from Noida: अगर आप नोएडा में रहते हैं या फिर नोएडा घूमने के लिए आए हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। नोएडा से रोड ट्रिप पर आप कुछ शानदार लोकेशन पर निकल सकते हैं जिसके बारे में हम आपको डिटेल में बताने जा रहे हैं। नोएडा के बेहद पास किलों और बाजारों के साथ-साथ शाही आकर्षण भी हैं यहां आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ-साथ आप पहाड़ी सुंदरता का भी आनंद ले सकते हैं।

ऋषिकेश: उत्तराखंड में बसा शांतिपूर्ण हिल स्टेशन ऋषिकेश शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन है। ऋषिकेश तक पहुंचने के लिए नोएडा से आपको पांच घंटे का सफर तय करना पड़ेगा। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं है। वहीं आध्यात्मिकता, योग और शांति की तलाश में भी पर्यटक ऋषिकेश की यात्रा करते हैं।

जयपुर: पिंक सिटी के नाम से फेमस जयपुर नोएडा से महज पांच घंटे की दूरी पर बसा है। जयपुर के शाही आकर्षण को देखने के लिए आप नोएडा से जयपुर रोड ट्रिप कर सकते हैं। ये रोड ट्रिप आश्चर्यजनक किलों के साथ-साथ प्राचीन भव्यता के दर्शन भी करवाएगी।

End Of Feed