Honeymoon Places: बजट है टाइट तो बेस्ट हैं ये भारत के ये हनीमून प्लेस, 10 हजार में हो जाएगी ट्रिप पूरी
Honeymoon Places: अगर आप भी हनीमून में जाना चाहते हैं लेकिन बजट के कारण जाने का मन नहीं कर रहा है तो आज हम आपको ऐसे स्थानों के बारे में बताएंगे जहां आप एक कम बजट में हनीमून का प्लान बना सकते हैं।
romantic honeymoon places in india
Honeymoon Places: कम बजट होने की वजह से अक्सर कई कपल्स अपना हनीमून ट्रिप प्लान कैंसिल कर देते हैं। उन्हें लगता है कि अगर वह हनीमून पर जाना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें 20 हजार से लेकर 50 हजार का खर्चा तो आएगा ही। यही वजह है कि वह हनीमून पर जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर देते हैं, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप मात्र 10 हजार में अपना हनीमून ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां के लिए आप सस्ते में ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
1) चेरापूंजीमेघालय राज्य में स्थित यह जगह भारत का सबसे अच्छा बजट हनीमून प्लेस है। सस्ते में सुंदर जगह ढूंढ रहे हैं, तो आपको यहां जाने का प्लान बनाना चाहिए। यहां हरे-भरे पेड़ों के बीच स्थित पहाड़ से गिरता झरना और उसकी ध्वनि आपको सुकून का अहसास करवाएगा। यह झरना सबसे सुंदर झरनों की लिस्ट में आता है। यहां आप डेनथलेन फॉल्स, थांगखारंग पार्क और माव्समाई गुफा रोड देखने जाना न भूलें। यहां प्रति व्यक्ति घूमने का खर्चा करीब 5 हजार रुपये तक आता है। कपल्स यहां 10 हजार में आराम से हनीमून मनाकर वापस आ सकते हैं। इसके लिए आपको दिल्ली से गुवाहाटी के लिए ट्रेन टिकट लेनी होगी। 600 से 700 रुपये में आपको स्लीपर कोच में टिकट मिल जाएगा। इस तरह आपका आने-जाने का खर्चा 3000 हजार रुपये में आसानी से हो जाएगा। यहां होटल आपको 1000 से 1500 रुपये के बीच मिल जाएंगे।
2) चिकमंगलूरहनीमून के लिए आप कर्नाटक के चिकमंगलूर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। कपल्स के लिए ये एक रोमांटिक प्लेस हो सकता है। यहां चारों तरफ हरे-भरे पेड़ और सुंदर साफ सड़के आपका मन मोह लेंगी। यहां के शांत होमस्टे और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ कपल्स को बेहद सुकून देते हैं। यहां आप अगर ट्रेन से जा सकते हैं, तो प्रति व्यक्ति स्लीपर कोच में टिकट का प्राइस 700 से 800 रुपये आएगा। होटल आपको 1500 से 2000 रुपये में मिल जाएंगे। यहां हनीमून ट्रिप प्लान करने पर टोटल खर्चा 10,000 से 15,000 रुपये तक आता है।
3) कुर्सियांगकपल्स के लिए बंगाल का कुर्सियांग भी हनीमून मनाने के लिए बेस्ट जगह है। इस जगह पर साल साल में किसी भी महीने में हनीमून का प्लान कर सकते हैं। क्योंकि यहां पूरे साल मौसम सुहाना रहता है। ये जगह दार्जिलिंग से नजदीक है, इसलिए यहां चारो तरफ आपको चाय के बागान नजर आएंगे। लेकिन आपको इस जगह के लिए सीधी ट्रेन नहीं मिलेगी। इसलिए सबसे पहले आपको जलपाईगुड़ी के लिए ट्रेन लेनी होगी। यहां कुर्सियांग की दूरी लगभग 2 घंटे की है। अब बस या टैक्सी के जरिए यहां पहुंच सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Within 100 kms Mathura: मथुरा के आस-पास घूमने की ये है बेस्ट जगह, फटाफट बना लें ट्रिप का प्लान
Within 100 kms Varanasi: वाराणसी के पास छिपी है स्वर्ग सी सुंदर जगह, कम टाइम में करो एक्सप्लोर
क्रूज में करें सफर, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण; इतना होता है किराया
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया सस्ता Himachal Tour पैकेज, किराया जानकर बुक कर लो टिकट
Northeast Travel for Winter: सात बहनों की भूमि जाने वाले नार्थईस्ट की ये 7 जगहें बन जाती हैं स्वर्ग सी सुंदर करिए अपनी ट्रिप प्लान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited