ट्रैवलर्स के लिए खुशखबरी, 48 घंटों के भीतर मिल रहा है सऊदी वीज़ा, मुंबई में हुई इस कार्यक्रम की शुरुआत

Saudi Arabia tourism: इस कार्यक्रम में सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और मैरी कॉम जैसे सेलेब्स भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में से 2 लकी लोगों को सऊदी अरब के लिए मुफ्त उड़ान टिकट जीतने का भी मौका है। ये कार्यक्रम 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।

Saudi Arabia national tourism

Saudi Arabia national tourism

Saudi event in Mumbai: अगर आप मुंबई में या उसके पास के इलाके में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सऊदी अरब के राष्ट्रीय पर्यटन ब्रांड, 'सऊदी वेलकम टू अरेबिया' ने मुंबई में अपना पहला इमर्सिव प्रोग्राम, 'स्पेक्टैकुलर सऊदी' लॉन्च किया है। 8 दिनों तक चलने वाला ये कार्यक्रम 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके लिए आपको बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के आर 2 ग्राउंड में जाना होगा।

यह भी पढे़ं: पैसा बहाकर बैंकॉक क्यों जाते हैं भारतीय

48 घंटों के भीतर मिलेगा वीजा: इस आयोजन की सबसे दिलचस्प बात इसमें भाग लेने वाले लोगों के लिए उपलब्ध विशेष फास्ट-ट्रैक वीज़ा सेवा है। भारतीय यात्रियों के लिए, अगर आप कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, तो आप वैध मास्टरकार्ड या वीज़ा क्रेडिट कार्ड पेश करके 48 घंटों के भीतर ही सऊदी वीज़ा प्राप्त कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में और भी हैं फायदे: बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए 'एक खरीदें, दूसरे टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट पाएं' ऑफर भी है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर SAUDIA एयरलाइंस की ओर से लाया गया है। इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए उनके टिकट पर 15 प्रतिशत की छूट तय की गई है। इसके अलावा कार्यक्रम में भाग लेने वालों में से 2 लकी लोगों को सऊदी अरब के लिए मुफ्त उड़ान टिकट जीतने का मौका भी है।

तमाम तरीके के ऑफर का उठा सकते हैं लाभ: ऐसे में जो लोग सऊदी अरब घूमने का प्लान कर रहे हैं उनके लिए ये कार्यक्रम एक शानदार मौका है। आप इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर तमाम तरीके की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रैवलर्स सऊदी यात्रा पैकेज पर कैशबैक और छूट सहित 50 से अधिक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited