Sawan Places to Visit: भोलेनाथ के दर्शन के लिए सावन में बेस्ट हैं ये शिव मंदिर, ट्रैवल प्लान में जरूर करें शामिल
Sawan Places to Visit: इस साल सावन का पवित्र महीना एक महीने की बजाए लगभग दो महीने (59 दिन) तक चलेगा। सावन के महीने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस महीने में भक्त भगवान शिव को समर्पित मंदिरों में सबसे ज्यादा जाते हैं।
Sawan Places to Visit: भगवान शिव के दर्शन के लिए सावन में बेस्ट हैं ये शिव मंदिर।
Sawan Places to Visit: महादेव (Lord Shiva) हिंदुओं के दिल में एक विशेष स्थान रखते हैं। शिव भक्त हर साल सावन मनाते हैं और इसे साल का सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस साल सावन (Sawan 2023) का पवित्र महीना एक महीने की बजाए लगभग दो महीने (59 दिन) तक चलेगा। इस साल सावन (Sawan) का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। सावन के महीने का हिंदू (Hindu) धर्म में विशेष महत्व है। इस महीने में भक्त भगवान शिव को समर्पित मंदिरों में सबसे ज्यादा जाते (Travel) हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ शिव मंदिरों (Shiva Temples) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी ज्यादा फेमस हैं और सावन (Sawan Places to Visit) में यहां भक्तों की भारी भीड़ रहती है। आप भी इन मंदिरों में जाकर महादेव भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं।
सावन में इन मंदिरों में जरूर पहुंचे भोलेनाथ के भक्त (Sawan Places to Visit)
महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple)
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर एक प्राचीन मंदिर है और भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जिसका अर्थ है मंदिर जिन्हें भगवान शिव का सबसे पवित्र निवास माना जाता है।
बैद्यनाथ मंदिर (Deoghar Temple)
झारखंड राज्य के सबसे लोकप्रिय तीर्थ स्थलों में से एक देवघर उन तीर्थयात्रियों का केंद्र है जो सावन के महीने के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आशीर्वाद लेने आते हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple)
गंगा नदी के तट पर स्थित प्राचीन शहर बनारस/वाराणसी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। अपने घाटों से लेकर अपने मंदिरों तक बनारस शहर इतिहास, संस्कृति और परंपरा को समेटे हुए हैं। सावन के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर की एक झलक पाने और आरती देखने के लिए भक्त शहर में उमड़ते हैं।
लिंगराज मंदिर (Lingaraj Temple)
लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर का सबसे बड़ा मंदिर है, जो भगवान शिव के लिए भव्य उत्सव आयोजित करता है। श्रावण के दौरान बोल बम यात्री पवित्र महानदी से जल लेकर एकत्र होते हैं।
बैजनाथ मंदिर (Baijnath Temple)
हिमाचल प्रदेश के सुंदर शहर बैजनाथ में स्थित ये प्राचीन मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मनमोहक पहाड़ों और हरी-भरी हरियाली से घिरा, यह भक्तों को भोले नाथ से जुड़ने के लिए एक शांत वातावरण प्रदान करता है।
सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple)
गुजरात के तट पर स्थित, सोमनाथ मंदिर भारत के सबसे प्रतिष्ठित शिव मंदिरों में से एक है। इसका एक समृद्ध इतिहास है और माना जाता है कि इसे कई बार नष्ट किया गया और फिर से बनाया गया। भक्त भोले नाथ को श्रद्धांजलि देने और भव्य आरती समारोह देखने के लिए इस मंदिर में आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Within 100 KMS Vrindavan: वृंदावन के बेहद पास बसी है जन्नत जैसी जगह, कम टाइम में जाओगे पहुंच
घूमने के लिए बेस्ट है भारत की ये 3 फेमस झील, सर्दियों में जाती हैं जम
नए साल में Thailand घूमने का बना रहे हो प्लान? भारतीय ट्रैवलर्स के लिए 1 जनवरी से लागू होगा ये नियम
IRCTC Tour Package: नए साल में करें वियतनाम की हसीन वादियों की सैर, केवल इतना होगा खर्चा
Within 100 KMS Srinagar: श्रीनगर के बेहद पास बसी है जन्नत, कम समय में पहुंचकर करो जी भरके एन्जॉय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited