जानिए कैसे पहुंचें Sheetala Mata Mandir, क्या है इसके खुलने की टाइमिंग और इतिहास
Shri Mata Sheetla Devi Mandir Gurgaon: धार्मिकता में रूची रखने वाले पर्यटक हमेशा से ही किसी यूनीक जगह की तलाश में रहते हैं। इस बार नवरात्र के मौके पर घूमने के लिए अगर आप दिल्ली-एनसीआर के पास किसी शानदार जगह की तलाश में हैं तो फिर शीतला माता मंदिर का रुख कर सकते हैं। टाइमिंग से लेकर यहां कैसे पहुंचे सबकुछ यहां डिटेल में बताया गया है।

Sheetla Mata Mandir opening timings
Sheetla Devi Mandir Gurgaon: नवरात्र के पावन मौके पर इस बार आपको गुरुग्राम में स्थित शीतला माता मंदिर की यात्रा जरूर करनी चाहिए। ये अनोखी और धार्मिक जगह है जिसका इतिहास बेहद प्राचीन है। बीमारियों से मुक्ति और समृद्धि पाने की इच्छा लिए श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। मालूम हो कि विशेष रूप से गर्मी के मौसम में शीतला माता देवी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि शीतला माता की पूजा करने से चेचक और चर्म रोग जैसी बीमारियां ठीक होती हैं।
Sheetla Mata Mandir Gurgaon history In Hindi
हर साल 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु इस पावन जगह दर्शन के लिए आते हैं। बच्चों को नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के लिए भी परिवार के लोग उन्हें माता के दर्शन के लिए यहां लाते हैं। स्कन्द पुराण में इस मंदिर का जिक्र है जिसका कनेक्शन महाभारत काल से है। मान्यता है कि इस स्थान पर द्रोणाचार्य ने कौरवों और पांडवों को प्रशिक्षित किया था।
Sheetla Mata Mandir Gurgaon opening timings
श्री शीतला माता मंदिर आमतौर पर सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है।
ग्रीष्मकाल: सुबह 5 बजे से रात 10:30 बजे तक
शीतकाल: सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक
नवरात्र: 24 घंटे, सफाई और भोग के लिए एक घंटे के लिए बंद
सामान्य समय: सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक
Sheetla Mata Mandir location
एम.जी. रोड मेट्रो स्टेशन और इफको चौक मेट्रो स्टेशन इसके नजदीकी मेट्रो स्टेशन है। दिल्ली मेट्रो येलो लाइन के जरिए आप यहां तक की यात्रा कर सकते हैं। मेट्रो स्टेशन से शीतला माता मंदिर की दूरी करीबन 6 किलोमीटर है जहां आप ऑटो या ई-रिक्शा से जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

गुलजार हो जाएगा अप्रैल महीना, कम भीड़भाड़ के लिए इन 4 जगहों की करें यात्रा, कम लोग ही होंगे जानते

IRCTC Tour Package: ट्रेन से कर आएं ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, बस इतना है किराया, 12 दिन का है टूर पैकेज

स्लीप टूरिज्म का बढ़ रहा है क्रेज, नींद पूरी करने पर होता है फोकस, ये जगहें हैं बेस्ट

रोमांच से भरा होगा सफर, यहां देखने को मिल जाएगा स्नो लेपर्ड, भारत के है बेहद पास

Bamboo Train से करें यात्रा, रोमांच से भरा होगा सफर, इस देश को करीब से जानने का मौका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited