होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जानिए कैसे पहुंचें Sheetala Mata Mandir, क्या है इसके खुलने की टाइमिंग और इतिहास

Shri Mata Sheetla Devi Mandir Gurgaon: धार्मिकता में रूची रखने वाले पर्यटक हमेशा से ही किसी यूनीक जगह की तलाश में रहते हैं। इस बार नवरात्र के मौके पर घूमने के लिए अगर आप दिल्ली-एनसीआर के पास किसी शानदार जगह की तलाश में हैं तो फिर शीतला माता मंदिर का रुख कर सकते हैं। टाइमिंग से लेकर यहां कैसे पहुंचे सबकुछ यहां डिटेल में बताया गया है।

जानिए कैसे पहुंचें Sheetala Mata Mandir, क्या है इसके खुलने की टाइमिंग और इतिहासजानिए कैसे पहुंचें Sheetala Mata Mandir, क्या है इसके खुलने की टाइमिंग और इतिहासजानिए कैसे पहुंचें Sheetala Mata Mandir, क्या है इसके खुलने की टाइमिंग और इतिहास

Sheetla Devi Mandir Gurgaon: नवरात्र के पावन मौके पर इस बार आपको गुरुग्राम में स्थित शीतला माता मंदिर की यात्रा जरूर करनी चाहिए। ये अनोखी और धार्मिक जगह है जिसका इतिहास बेहद प्राचीन है। बीमारियों से मुक्ति और समृद्धि पाने की इच्छा लिए श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। मालूम हो कि विशेष रूप से गर्मी के मौसम में शीतला माता देवी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि शीतला माता की पूजा करने से चेचक और चर्म रोग जैसी बीमारियां ठीक होती हैं।

Sheetla Mata Mandir Gurgaon history In Hindi

हर साल 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु इस पावन जगह दर्शन के लिए आते हैं। बच्चों को नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के लिए भी परिवार के लोग उन्हें माता के दर्शन के लिए यहां लाते हैं। स्कन्द पुराण में इस मंदिर का जिक्र है जिसका कनेक्शन महाभारत काल से है। मान्यता है कि इस स्थान पर द्रोणाचार्य ने कौरवों और पांडवों को प्रशिक्षित किया था।

Sheetla Mata Mandir Gurgaon opening timings

श्री शीतला माता मंदिर आमतौर पर सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है।

End Of Feed