Vaishno Devi Helicopter Booking: वैष्णो देवी जाने के लिए हेलीकॉप्टर की करें बुकिंग, जानें कितने रुपये है किराया
Vaishno Devi Helicopter Booking Fare: मई और जून के महीने में काफी संख्या में लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा जाते हैं। आप भी अगर माता वैष्णो देवी की यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन 17 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई नहीं चढ़ना चाहते हैं तो आप हेलीकॉप्टर से माता के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। ये रहा पूरा तरीका।
Vaishno Devi Helicopter Booking Fare
Helicopter Booking Vaishno Devi: मई और जून के महीने में काफी संख्या में लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा जाते हैं। इन दोनों महीने में कश्मीर का मौसम काफी सुहाना होता है। वहां अधिक ठंड नहीं होती है और दिल्ली के आसपास काफी गर्मी होती है। ऐसे में मई जून में मैदान के लोग कटरा पहुंचते हैं। जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो धाम में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन मई जून के महीने में भक्तों की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाती है। माता वैष्णो देवी की यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कि कटरा से माता के भवन पहुंचने तक 17 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई चढ़नी होती है।
''चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है'' ये जयकारा लगाते हुए भक्त पैदल ही इस दूरी को तय करते हैं। जो लोग चढ़ाई चढ़ना नहीं चाहते, वे हेलीकॉप्टर से भी माता के दर्शन हेतु जा सकते हैं। कुछ भक्त समय बचाने के लिए भी हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं।
वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर किराया Vaishno devi helicopter price
कटरा से वैष्णो देवी (सांझी छत) के लिए हेलीकॉप्टर का किराया प्रति व्यक्ति 1,830 रुपये और दोनों तरफ के लिए 3,660 रुपये है। हेलीकॉप्टर आपको कटरा से साझी छत तक ले जाता है जहां से भवन की दूरी 2.5 किमी. है। हेलीकॉप्टर की यात्रा में एक बार में 5-6 यात्री सफर कर सकते हैं।
वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर बुकिंग vaishno devi helicopter booking
- सबसे पहले मां वैष्णो देवी की ऑफिशियल वेबसाइट WWW.maavaishnodevi.org पर जाएं।
- फिर ऑनलाइन सर्विसेज मेन्यू पर क्लिक करें।
- फिर आपको अपनी एक आईडी बनानी होगी और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
- बनाई गयी आईडी के यूजरनेम और पासवर्ड डालकर आपको लॉग-इन करना है।
- अब यात्रा की तारीख, समय और यात्रियों की संख्या को दर्ज करना है।
- फिर दिए गए पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करें।
- आपकी बुकिंग पूरी हुई, अब आप अपनी यात्रा की स्लिप डाउनलोड़ कर सकते हैं।
8 मिनट में पूरा होता है 5 से 6 घंटे का सफर
कटरा से वैष्णो देवी मंदिर तक पैदल पहुंचने में लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगता है जबकि हेलीकॉप्टर से मात्र 8 मिनट का समय लगता है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं और इसके लिए आपकी जेब पर कितना वजन आएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
सिक्किम की वादियों के लेने हैं नजारे? तो आज ही बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, जानें कितने दिन का होगा ट्रिप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited