Vaishno Devi Helicopter Booking: वैष्णो देवी जाने के लिए हेलीकॉप्टर की करें बुकिंग, जानें कितने रुपये है किराया

Vaishno Devi Helicopter Booking Fare: मई और जून के महीने में काफी संख्या में लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा जाते हैं। आप भी अगर माता वैष्णो देवी की यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन 17 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई नहीं चढ़ना चाहते हैं तो आप हेलीकॉप्टर से माता के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं। ये रहा पूरा तरीका।

Vaishno Devi Helicopter Booking Fare

Helicopter Booking Vaishno Devi: मई और जून के महीने में काफी संख्या में लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा जाते हैं। इन दोनों महीने में कश्मीर का मौसम काफी सुहाना होता है। वहां अधिक ठंड नहीं होती है और दिल्ली के आसपास काफी गर्मी होती है। ऐसे में मई जून में मैदान के लोग कटरा पहुंचते हैं। जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो धाम में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन मई जून के महीने में भक्तों की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाती है। माता वैष्णो देवी की यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कि कटरा से माता के भवन पहुंचने तक 17 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई चढ़नी होती है।

''चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है'' ये जयकारा लगाते हुए भक्त पैदल ही इस दूरी को तय करते हैं। जो लोग चढ़ाई चढ़ना नहीं चाहते, वे हेलीकॉप्टर से भी माता के दर्शन हेतु जा सकते हैं। कुछ भक्त समय बचाने के लिए भी हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं।

वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर किराया Vaishno devi helicopter price

कटरा से वैष्णो देवी (सांझी छत) के लिए हेलीकॉप्टर का किराया प्रति व्यक्ति 1,830 रुपये और दोनों तरफ के लिए 3,660 रुपये है। हेलीकॉप्टर आपको कटरा से साझी छत तक ले जाता है जहां से भवन की दूरी 2.5 किमी. है। हेलीकॉप्टर की यात्रा में एक बार में 5-6 यात्री सफर कर सकते हैं।

End Of Feed