Mata Vaishno Devi के दर्शन का बना रहे हो प्लान? नए साल पर यात्रा करना होगा बेहद सुगम

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। Shri Mata Vaishno Devi का दर्शन करने का अगर आप प्लान कर रहे हैं तो अब आम आदमी हेलीकाप्टर के मुकाबले दस गुना कम खर्च में यानी करीब 250 या 300 रुपए में यह यात्रा कर पाएगा। श्राइन बोर्ड के सीईओ ने नए साल से मिलने वाली नई सुविधाओं पर प्रकाश डाला है।

Mata Vaishno Devi

Mata Vaishno Devi

Shri Mata Vaishno Devi जम्मू-कश्मीर के त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित है प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) से श्रद्धालुओं की गहरी आस्था जुड़ी है। हर साल लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करने करने इस पावन धरती पर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है दरअसल अब माता के भवन पर अन्य मंदिरों की तरह यज्ञ करने की सुविधा मिलेगी।

IRCTC: 6 दिन तक रहोगे विदेश में, खर्चा होगा सिर्फ 39600 रुपया; रहना खाना फ्री

प्राचीन गुफा के ठीक नीचे पांच कुंडीय यज्ञशाला बनाई गई है। भक्तों की यात्रा को और सुगम बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'हम भवन और यात्रा मार्ग पर आवासीय सुविधाओं पर ज्यादा केंद्रित हैं। हमने बाण गंगा में नया यात्री सुविधा केंद्र बनाया है, जहाँ आपको यात्रा से सम्बंधित तमाम जानकारी मिलेगी। पंजीकरण, घोड़ा, पिट्ठू, बैटरी कार, आवास सब यहां से बुक हो सकेगा।'

गर्ग ने आगे कहा, 'नवजात बच्चों के स्तनपान के लिए उनकी माताओं की सुविधा हेतु स्तनपानकेंद्र, स्नानागार आदि सब उपलब्ध रहेगा ताकि यात्रा का आगाज पहले से भी बेहतर हो। बाण गंगा में हरिद्वार की तर्ज़ पर आरती भी शुरू की जा रही है। भवन पर नया वैष्णवी आवास जिसमें 300 बैड होंगे। बैटरी चलित गाड़ियों का अलग से तीन मंजिला कार स्टैंड बनाया जा रहा है।'

गर्ग ने बताया, 'भवन की अटका आरती के तर्ज पर श्राइन बोर्ड ने अर्ध कुंवारी में भी अलग से आरती शुरू कराई है। इसके अतिरिक्त हमारे सबसे महत्वकांक्षी रोपवे प्रोजैक्ट से यह यात्रा इतनी आसान हो जाएगी जो कभी भक्तों ने सोचा भी नहीं होगा। खासकर बुज़ुर्ग, अक्षम, असमर्थ और दिव्यांग यात्री भी अब माता के दर्शन का लाभ ले पाएंगे।'

गर्ग ने कहा, 'चॉपर सेवा सबके लिए नहीं है और सबके बस की बात भी नहीं। ऐसे में बड़े मंथन के बाद रोपवे बनाने का फैसला हुआ था। सब कागजी कार्रवाई पूर्ण है, जल्द काम शुरू होगा। केबिन यूरोप से इम्पोर्ट होंगे। यही नहीं आम आदमी हेलीकाप्टर के मुकाबले दस गुना कम खर्च में यानी करीब 250 या 300 रुपए में यह यात्रा कर पाएगा। रोज़ करीब 10 हज़ार यात्री जा रोपवे से जा सकेंगे। इससे सभी भक्तों को एक बड़ी राहत मिलेगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited