Mata Vaishno Devi के दर्शन का बना रहे हो प्लान? नए साल पर यात्रा करना होगा बेहद सुगम

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। Shri Mata Vaishno Devi का दर्शन करने का अगर आप प्लान कर रहे हैं तो अब आम आदमी हेलीकाप्टर के मुकाबले दस गुना कम खर्च में यानी करीब 250 या 300 रुपए में यह यात्रा कर पाएगा। श्राइन बोर्ड के सीईओ ने नए साल से मिलने वाली नई सुविधाओं पर प्रकाश डाला है।

Mata Vaishno Devi

Shri Mata Vaishno Devi जम्मू-कश्मीर के त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित है प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) से श्रद्धालुओं की गहरी आस्था जुड़ी है। हर साल लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करने करने इस पावन धरती पर पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है दरअसल अब माता के भवन पर अन्य मंदिरों की तरह यज्ञ करने की सुविधा मिलेगी।

प्राचीन गुफा के ठीक नीचे पांच कुंडीय यज्ञशाला बनाई गई है। भक्तों की यात्रा को और सुगम बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'हम भवन और यात्रा मार्ग पर आवासीय सुविधाओं पर ज्यादा केंद्रित हैं। हमने बाण गंगा में नया यात्री सुविधा केंद्र बनाया है, जहाँ आपको यात्रा से सम्बंधित तमाम जानकारी मिलेगी। पंजीकरण, घोड़ा, पिट्ठू, बैटरी कार, आवास सब यहां से बुक हो सकेगा।'

गर्ग ने आगे कहा, 'नवजात बच्चों के स्तनपान के लिए उनकी माताओं की सुविधा हेतु स्तनपानकेंद्र, स्नानागार आदि सब उपलब्ध रहेगा ताकि यात्रा का आगाज पहले से भी बेहतर हो। बाण गंगा में हरिद्वार की तर्ज़ पर आरती भी शुरू की जा रही है। भवन पर नया वैष्णवी आवास जिसमें 300 बैड होंगे। बैटरी चलित गाड़ियों का अलग से तीन मंजिला कार स्टैंड बनाया जा रहा है।'

End Of Feed