इस जगह खुला भारत का सबसे लंबा रोपवे, केवल 950 रुपए में करें सवारी

सिक्किम ने नामची जिले के यांगांग में भारत के सबसे लंबे रोपवे, धप्पर-बाले-ढुंगा रोपवे का उद्घाटन किया है। इसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस रोपवे की खास बात ये है कि यह आश्चर्यजनक दृश्य प्रस्तुत करता है और प्रति सवारी इसकी लागत केवल 950 रुपये है।

Dhapper Bale Dhunga

Longest Ropeway Introduced In Sikkim: सिक्किम ने राज्य के पर्यटन उद्योग में एक मील का पत्थर स्थापित कर लिया है। सिक्किम अब आधिकारिक तौर पर भारत के सबसे लंबे रोपवे का घर बन गया है। इसे अब नामची जिले के एक खूबसूरत छोटे शहर यांगांग में धापर-बाले-ढुंगा रोपवे के रूप में जाना जाएगा। रोपवे का उद्घाटन हाल ही में किया गया था जहां सिक्किम के सभी प्रमुख नाम मौजूद थे।
इस रोपवे की खास बात ये है कि यह प्रभावशाली रोपवे एक बड़ी दूरी तय करता है और आसपास के परिदृश्य का अद्भुत नजारा यहां से आपको देखने को मिलता है। इससे यांगांग और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन उद्योग को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। सबसे अच्छी बात ये है कि रोपवे की सवारी के लिए यात्रियों को केवल 950 रुपये का ही भुगतान करना होगा।
End Of Feed