Sikkim Tourism: घुमक्कड़ लोगों के लिए खुशखबरी, इस दिन से टूरिस्ट कर सकेंगे जन्नत के दीदार

Sikkim Tourism: पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। सिक्किम का मंगन जिला 1 दिसंबर से फिर से खुलने जा रहा है। युमथांग घाटी, लाचुंग और गुरु डोंगमार झील के दीदार करना अब बेहद आसान होने वाला है। फिर से खुलने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। गुरु डोंगमार झील, दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक हैं यहां आप उसके दीदार कर सकते हैं।

Sikkim Tourism

Sikkim Tourism

Sikkim Tourism: घुमक्कड़ लोगों के लिए खुशखबरी है। पर्यटकों को एक बार फिर सिक्किम के मंगन जिले में प्रमुख हिमालयी स्थलों की यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है। मंगन जिला 1 दिसंबर से फिर से खुलने जा रहा है। युमथांग घाटी, डिकचू, लाचुंग और प्रतिष्ठित गुरु डोंगमार झील जैसे आश्चर्यजनक स्थान के दीदार करना अब सुलभ होने जा रहा है।

इस रास्ते पर सिद्धार्थ ने तय किया भगवान बुद्ध बनने का सफर, 1 बार जरूर जाओ यहां

मानसून और भारी बारिश के कारण कई महीनों के व्यवधान के बाद ये खुलने जा रहा है। मालूम हो कि लगातार बारिश के कारण लगभग 5 महीने पहले यहां भारी भूस्खलन हुआ, जिससे उत्तरी सिक्किम राजमार्ग पर सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे को तगड़ा नुकसान पहुंचा।

इसी के चलते मंगन जिले में पर्यटन ठप्प हो गया था। स्थानीय अर्थव्यवस्था, जो इन सुरम्य स्थानों पर आने वाले पर्यटकों पर बहुत अधिक निर्भर करती है, पर्यटन प्रतिबंध के कारण काफी ज्यादा बाधित हुई थी।

नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख सचिव सीएस राव ने इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मंगन जिले में मौजूदा स्थिति और सड़क की स्थिति की जांच करने के बाद, पर्यटकों को क्रमबद्ध तरीके से अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।' बता दें कि इससे मंगन जिले के पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित किया जाएगा, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता के लिए प्रसिद्ध है।

गुरु डोंगमार झील, दुनिया की सबसे ऊंची झीलों में से एक हैं यहां आप उसके दीदार कर सकते हैं। ये पूजनीय और मनोरम स्थान है। इसके अलावा युमथांग घाटी, विचित्र गांवों और शांत परिवेश के साथ, लाचुंग और डिक्चू भी आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited