भारत में इन जगहों पर लें Cherry Blossoms का आनंद, भूल जाओगे जापान और कोरिया
घुमक्कड़ और नेचर लवर की बकेटलिस्ट में चेरी ब्लॉसम (नाजुक गुलाबी और सफेद पंखुड़ियां) को देखना हमेशा से ही शामिल रहा है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सिर्फ जापान या कोरिया ही नहीं बल्कि भारत में भी ऐसी तमाम जगहें मौजूद हैं जहां चेरी ब्लॉसम का आनंद ले सकते हैं।

cherry blossom in india
Cherry Blossom In India: चेरी ब्लॉसम को देखना तमाम ट्रैवलर्स का सपना होता है। जापान और कोरिया सहित दुनिया में कई ऐसी जगह मौजूद हैं जहां चेरी ब्लॉसम (नाजुक गुलाबी और सफेद पंखुड़ियां) का आनंद उठाया जा सकता है। लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि इस प्राकृतिक घटना जो कि वसंत के आगमन का प्रतीक है उसका साक्षी बनने के लिए आपको विदेश जाने को कोई जरूरत नहीं है तो फिर आपको कैसा लगेगा? आपने एकदम सही पढ़ा भारत में भी टूरिस्ट चेरी ब्लॉसम का लुत्फ उठा सकते हैं।
अमीर-गरीब का भेद मिटा देते हैं ये पर्यटक स्थल, जाने वाले देखते हैं असली स्वर्ग
सिक्किम: चेरी ब्लॉसम देखने के लिए आप सिक्किम की यात्रा की योजना बना सकते हैं, जहां कई चेरी के पेड़ हैं जो वसंत ऋतु में खूबसूरती से खिल उठते हैं। गंगटोक, नामची और रावंगला चेरी ब्लॉसम देखने के लिए शांत वातावरण प्रदान करते हैं।
जीरो वैली: अरुणाचल प्रदेश में जीरो वैली चेरी ब्लॉसम देखने के लिए एक और खूबसूरत जगह है। यह क्षेत्र अपने प्राकृतिक परिदृश्यों और जीवंत चेरी ब्लॉसम के लिए काफी फेमस है। सर्दियों के महीनों के दौरान, यहां का नजारा देखते ही बनता है।
IRCTC: नवंबर में पड़ोसी देश श्रीलंका घूमने का बनाएं प्लान, जानें कितना आएगा खर्च
शिलांग: मेघालय की राजधानी शिलांग भी भारत में चेरी ब्लॉसम देखने के लिए एक शानदार जगह है। यहां हर साल नवंबर में एक भव्य चेरी ब्लॉसम उत्सव भी होता है। शिलांग चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल दुनिया भर से पर्यटकों और फोटोग्राफरों को आकर्षित करता है। ऐसे में आप यहां जाने का प्लान भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Goa Tourism: खूबसूरती और आश्चर्य से भरे इस अनोखे द्वीप की करें यात्रा, शांत माहौल में बिताएं 2 पल

पहाड़ बुला रहे हैं, परिवार के साथ घूम आएं इन 3 हिल स्टेशन, खूबसूरती देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

IRCTC Tour Package: इस बार परिवार के घूम आएं नेपाल, बेहद सस्ता है टूर पैकेजे, जानिए डिटेल

IRCTC Tour Package 2025: सपना होगा साकार, थाईलैंड घूमने का सुनहरा मौका, 4 दिन का है पैकेज

Jaisalmer Tourism: जैसलमेर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 2 जगहें, फटाफट बना लें घूमने का प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited