बगैर वीजा घूम सकते हैं Thailand, भूलकर भी ना करें इन 5 जगहों को मिस
Thailand travel destination: थाईलैंड के कम-ज्ञात स्थानों जिनके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो वहां पर आपको अवश्य घूमने के लिए जाना चाहिए। चूंकि अब थाइलैंड में भारतीय नागरिकों के लिए अनिश्चितकाल के लिए वीजा मुक्त योजना लागू कर दी गई है ऐसे में जब आप इस देश की यात्रा करें तो इन 5 शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना बिल्कुल भी ना भूलें।
Thailand travel destinationThailand travel destination
Thailand tourism: भारतीय यात्रियों के लिए थाइलैंड में अब वीजा-मुक्त प्रवेश नीति की शुरुआत हो चुकी है। इस नीति के तहत, भारतीय नागरिक थाइलैंड को बिंदास होकर एकस्पलोर कर सकते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे थाइलैंड की उन जगहों के बारे में जहां आप अपनी अगली ट्रिप के दौरान जरूर से जरूर यात्रा करें।
Koh Yao Noi- भीड़ से बचने की चाह रखने वाले यात्रियों के लिए कोह याओ नोई स्वर्ग से कम नहीं है। फुकेत और क्राबी के बीच स्थित इस बीच में आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। यहां बर्डवॉचिंग और साइकिलिंग का आनंद लिया जा सकता है।
Sukhothai Historical Park- इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए, सुखोथाई एक शानदार जगह हो सकती है। बैंकॉक की हलचल भरी आधुनिकता से ये जगह बेहद दूर है। यहां का शांत वातावरण थाईलैंड के ऐतिहासिक अतीत की गहन खोज के बारे में जानकारी देता है।
Chiang Dao- चियांग दाओ प्रकृति प्रेमी के लिए स्वर्ग है जो गर्म झरनों और पहाड़ी परिदृश्यों के लिए जाना जाता है। ट्रैकिंग ट्रेल्स, गुफाओं के भीतर सुंदर बौद्ध मंदिर यहां टूरिस्ट लोगों के आकर्षण का केंद्र है। यहां शांतिपूर्ण चियांग दाओ के गर्म झरनों में आराम कर सकते हैं।
Khanom- खानोम थाईलैंड में एक शांतिपूर्ण तटीय शहर है जो दुर्लभ गुलाबी डॉल्फ़िन के लिए प्रसिद्ध है। एक शांत समुद्र तट पर छुट्टी के लिए ये एक आदर्श जगह है। भीड़-भाड़ वाले समुद्र तटों से दूर जाने की इच्छा रखने वालों के लिए ये एक बेहतरीन स्थान है।
Phu Kradueng National Park- फु क्राडुएंग नेशनल पार्क विविध वन्य जीवन प्रदान करता है। पार्क के पहाड़ी पठार पर जब आप चढ़ाई करते हैं तो यहां से आपको मनमोहक दृश्य दिखाई देते हैं, खासकर सूर्योदय और सूर्यास्त के समय ये बेस्ट जगह होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रभात शर्मा author
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited