बगैर वीजा घूम सकते हैं Thailand, भूलकर भी ना करें इन 5 जगहों को मिस

Thailand travel destination: थाईलैंड के कम-ज्ञात स्थानों जिनके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो वहां पर आपको अवश्य घूमने के लिए जाना चाहिए। चूंकि अब थाइलैंड में भारतीय नागरिकों के लिए अनिश्चितकाल के लिए वीजा मुक्त योजना लागू कर दी गई है ऐसे में जब आप इस देश की यात्रा करें तो इन 5 शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना बिल्कुल भी ना भूलें।

Thailand travel destinationThailand travel destination

Thailand tourism: भारतीय यात्रियों के लिए थाइलैंड में अब वीजा-मुक्त प्रवेश नीति की शुरुआत हो चुकी है। इस नीति के तहत, भारतीय नागरिक थाइलैंड को बिंदास होकर एकस्पलोर कर सकते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे थाइलैंड की उन जगहों के बारे में जहां आप अपनी अगली ट्रिप के दौरान जरूर से जरूर यात्रा करें।

Koh Yao Noi- भीड़ से बचने की चाह रखने वाले यात्रियों के लिए कोह याओ नोई स्वर्ग से कम नहीं है। फुकेत और क्राबी के बीच स्थित इस बीच में आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। यहां बर्डवॉचिंग और साइकिलिंग का आनंद लिया जा सकता है।

Sukhothai Historical Park- इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए, सुखोथाई एक शानदार जगह हो सकती है। बैंकॉक की हलचल भरी आधुनिकता से ये जगह बेहद दूर है। यहां का शांत वातावरण थाईलैंड के ऐतिहासिक अतीत की गहन खोज के बारे में जानकारी देता है।

End Of Feed