Sonakshi Zaheer Honeymoon: इस खूबसूरत जगह पर पति जहीर संग हनीमून मनाने पहुंची थीं सोनाक्षी सिन्हा.. रोमांटिक ट्रिप के लिए करें बुक
Sonakshi Zaheer Honeymoon: शादी के महीने भर बाद रोमांटिक हनीमून के लिए सोनाक्षी सिन्हा और पति जहीर इकबाल खास सिंगापुर गए थे। छोटी सी और रोमांटिक ट्रिप के लिए सिंगापुर बेस्ट है। यहां देखें सोनाक्षी-जहीर की हनीमून फोटोज, रोमांटिक हनीमून के लिए आप कहा जाएं और सिंगापुर में घूमने की जगह।
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Honeymoon, Singapore Places to visit
Sonakshi Zaheer Honeymoon: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी ने पूरे सोशल मीडिया को अपना दीवाना बना दिया था। शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली ने बेहद सिंपल और शानदार अंदाज में शादी रचाई थी, शादी के करीब एक महीने बाद कपल हनीमून पर गया था। और दोनों की हनीमून वाली रोमांटिक तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। रोमांटिक और सस्ते हनीमून के लिए सोना और जहीर ने खास सिंगापुर जाने का प्लान बनाया था। जहां पर कपल ने एक दूसरे के साथ बहुत ही ज्यादा रिलैक्सिंग क्वालिटी टाइम बिताया। तो अगर आप भी रोमांटिक हनीमून के लिए जाना चाहते हैं, तो सिंगापुर का ऑप्शन चुन सकते हैं। इन दिनों ये डेस्टिनेशन काफी ट्रेंड में है।
अपने रोमांटिक और रिलैक्सिंग हनीमून पर सोनाक्षी ने पति की बाहों में सिमट पूल विद अ व्यू का भरपूर लुत्फ उठाया था। आप भी अपने पार्टनर संग ऐसी ही रोमांटिक ट्रिप या हनीमून का प्लान बना सकते हैं। वाकई इस जगह की खूबसूरती आपके रिश्ते में और ज्यादा मोहब्बत की मिठास घोल देगा। पूल के साथ आप सिंगापुर में वॉटर फाउंटेन, पार्क्स आदि की भी सैर कर सकते हैं।
कैफे हॉपिंग, कल्बस, खाना और सिंगापुर की नाइट लाइफ हर जगह बहुत फेमस है। तो आप भी यहां आकर पार्टनर संग ऐसी रोमांटिक तो रोमांचक एक्टिविटीज कर सकते हैं। यहां आपको गार्डन्स बाए द बे, बौटेनिक गार्डन, चाईना टाउन, पंगगोल वॉटरवे पार्क, सिंगापुर फ्लाई ओवर, ज़ू, यूनिवर्सल स्टूडियोज, चंघी म्यूजियम, चंघी बीच, ऑचर्ड रोड, जुरोंग बर्ड पार्क, रिवर सफारी, मैकरिची जलाशय आदि जैसी जगहों पर विजिट करना ही चाहिए। वैसे तो सिंगापुर साल भर विजिट किया जा सकता है। लेकिन अगस्त से लेकर नवंबर के महीने में सिंगापुर घूमना सस्ता हो सकता है। ऐसे में आपको भी रोमांटिक इंटरनैशनल ट्रिप के लिए जल्दी से सिंगापुर घूमने जाने का ही प्लान बना लेना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited