Sonakshi Zaheer Honeymoon: इस खूबसूरत जगह पर पति जहीर संग हनीमून मनाने पहुंची थीं सोनाक्षी सिन्हा.. रोमांटिक ट्रिप के लिए करें बुक

Sonakshi Zaheer Honeymoon: शादी के महीने भर बाद रोमांटिक हनीमून के लिए सोनाक्षी सिन्हा और पति जहीर इकबाल खास सिंगापुर गए थे। छोटी सी और रोमांटिक ट्रिप के लिए सिंगापुर बेस्ट है। यहां देखें सोनाक्षी-जहीर की हनीमून फोटोज, रोमांटिक हनीमून के लिए आप कहा जाएं और सिंगापुर में घूमने की जगह।

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Honeymoon, Singapore Places to visit

Sonakshi Zaheer Honeymoon: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी ने पूरे सोशल मीडिया को अपना दीवाना बना दिया था। शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली ने बेहद सिंपल और शानदार अंदाज में शादी रचाई थी, शादी के करीब एक महीने बाद कपल हनीमून पर गया था। और दोनों की हनीमून वाली रोमांटिक तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। रोमांटिक और सस्ते हनीमून के लिए सोना और जहीर ने खास सिंगापुर जाने का प्लान बनाया था। जहां पर कपल ने एक दूसरे के साथ बहुत ही ज्यादा रिलैक्सिंग क्वालिटी टाइम बिताया। तो अगर आप भी रोमांटिक हनीमून के लिए जाना चाहते हैं, तो सिंगापुर का ऑप्शन चुन सकते हैं। इन दिनों ये डेस्टिनेशन काफी ट्रेंड में है।

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Honeymoon

अपने रोमांटिक और रिलैक्सिंग हनीमून पर सोनाक्षी ने पति की बाहों में सिमट पूल विद अ व्यू का भरपूर लुत्फ उठाया था। आप भी अपने पार्टनर संग ऐसी ही रोमांटिक ट्रिप या हनीमून का प्लान बना सकते हैं। वाकई इस जगह की खूबसूरती आपके रिश्ते में और ज्यादा मोहब्बत की मिठास घोल देगा। पूल के साथ आप सिंगापुर में वॉटर फाउंटेन, पार्क्स आदि की भी सैर कर सकते हैं।

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal

कैफे हॉपिंग, कल्बस, खाना और सिंगापुर की नाइट लाइफ हर जगह बहुत फेमस है। तो आप भी यहां आकर पार्टनर संग ऐसी रोमांटिक तो रोमांचक एक्टिविटीज कर सकते हैं। यहां आपको गार्डन्स बाए द बे, बौटेनिक गार्डन, चाईना टाउन, पंगगोल वॉटरवे पार्क, सिंगापुर फ्लाई ओवर, ज़ू, यूनिवर्सल स्टूडियोज, चंघी म्यूजियम, चंघी बीच, ऑचर्ड रोड, जुरोंग बर्ड पार्क, रिवर सफारी, मैकरिची जलाशय आदि जैसी जगहों पर विजिट करना ही चाहिए। वैसे तो सिंगापुर साल भर विजिट किया जा सकता है। लेकिन अगस्त से लेकर नवंबर के महीने में सिंगापुर घूमना सस्ता हो सकता है। ऐसे में आपको भी रोमांटिक इंटरनैशनल ट्रिप के लिए जल्दी से सिंगापुर घूमने जाने का ही प्लान बना लेना चाहिए।
End Of Feed