ट्रैवल इंडस्ट्री में झंडे गाड़ रहे हैं एशियाई देश, थाईलैंड और सिंगापुर को दे रहे हैं टक्कर
ट्रैवल इंडस्ट्री के एक्सपर्ट का कह रहे हैं कि एशियाई देश लगातार टूरिज्म के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और इनके और बढ़ने की संभावना है। थाईलैंड और सिंगापुर जैसे पॉपुलर देशों के साथ भारत, इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे नए नाम जुड़ रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
indian tourism
Tourism In India: ट्रैवल इंडस्ट्री के एक्सपर्ट ये बात मान रहे हैं कि एशिया के देश पर्यटन के क्षेत्र में शानदार प्रगति कर रहे हैं और आने वाले सालों में इसके और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। होटल बिजनेस की बड़ी कंपनी एकॉर एसए (Accor SA) के डेप्युटी सीओओ जीन जैक्स मोरिन ने भारत, इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे देशों में आने वाले समय में पर्यटन क्षेत्र में उछाल की उम्मीद जताई है। इसका कारण मिडिल क्लास लोगों की जनसंख्या में वृद्धि माना जा रहा है। इससे भारत, इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे देश अब थाईलैंड और सिंगापुर जैसे लोकप्रिय देशों को साथ खड़े नजर आएंगे।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: एकॉर एसए के डेप्युटी सीओओ जीन जैक्स मोरिन कहते हैं कि लोगों के व्यवहार में काफी बदलाव आया है। लोग अब अच्छे एक्सपीरिएंस की तरफ भी ध्यान दे रहे हैं। इनके अनुसार दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत में पर्यटन के बढ़ने की संभावना है।
कोविड की चुनौतियों के बाद भी बची है उम्मीद: कोविड महामारी के बाद ट्रैवेल इंडस्ट्री में काफी गिरावट आई थी, लेकिन अब इसकी उम्मीद की जा रही है कि ये स्थिति बेहतर होगी। एकॉर ग्रुप दुनिया में 45 ब्रांडों के साथ 6000 होटलों का संचालन करता है।
इस साल अपने पोर्टफोलियो में एकॉर ग्रुप ने 3 से 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी की योजना बना रहा है। इसमें लगभग आधे दक्षिण-पूर्व एशिया के इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे देशों और भारत में होने की उम्मीद जताई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें
IRCTC Tour Package: वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ घूम आएं विदेश, जानिए बुकिंग डिटेल
Chaukori: खूबसूरती में शिमला मनाली को फेल करता है ये हिल स्टेशन, मंत्रमुग्ध कर देंगे नजारे
Maha Kumbh Mela: कुंभ जाने का सही समय, कितना रहेगा प्रयागराज का तापमान, किस पैकेज में मिल रही है छूट
IRCTC Tour Package: रामलला के करें दर्शन, शुभ होगी नए साल की शुरुआत, सिर्फ इतना होगा खर्चा
IRCTC Tour Package: नए साल पर कर आएं खाटू श्याम जी के दर्शन, सिर्फ इतना होगा खर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited