दक्षिण भारत की इन जगहों पर धूमधाम से मनाई जाती है नवरात्रि, फैमिली संग आज ही बनाएं प्लान

नवरात्रि का त्योहार देशभर में धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। इस त्योहार के मौके पर लोग घूमने भी जाते हैं। अगर आप भी नवरात्रि के मौके घूमने का प्लान बना रहे हैं तो दक्षिण भारत की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

places to Visit in south india
शायरदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने वाली है। हिंदू धर्म में नवरात्रि का बेहद खास महत्व है। इस त्योहार को देश के अलग अलग हिस्सों में खूब धूम धाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन सबसे ज्यादा इस त्योहार की धूम दक्षिण भारत में देखने को मिलती है। यहां की नवरात्रि का आनंद लेने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं। ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि में ट्रैवल प्लान बना रहे हैं तो दक्षिण भारत की इन जगहों पर जा सकते हैं। यहां इन जगहों पर नवरात्रि खूब धूम धाम के साथ मनाई जाती है।

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नवरात्रि का त्योहार बेहद धूम धाम के साथ मनाया जाता है। यहां के दुर्गा पूजा पंडाल टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। इसके अलावा यहां आप स्वादिष्ट बंगाली फूड्स का आनंद ले सकते हैं। नवरात्रि के मौके पर यहां का माहौल काफी अलग होता है।

कर्नाटक

कर्नाटक में भी नवरात्रि का त्योहार बेहद धूम धाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। यहां नवरात्रि को नाडा हब्बा भी कहा जाता है। दुर्गा पूजा के मौके पर यहां हाथियों का जुलूस निकाला जाता है। साथ ही मेले भी लगते हैं। ऐसे में इस जगह को भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
End Of Feed