Special Places to visit near Manali: मनाली के पास घूमने की ये हैं बेहद खास जगहें, हनीमून कपल्स जरूर करें एक्सप्लोर

Special Places to visit near Manali: मनाली में घूमने के कई सारे ऑप्शन है, जहां आप आसानी से जा सकते हैं। साथ ही मनाली के आसपास भी घूमने के कई सारे ऑप्शन हैं, जहां आपको मनाली आने पर जरूर जाना चाहिए। वीकेंड और फेस्टिवल के टाइम पर मनाली में पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा होती है।

Special Places to visit near Manali: मनाली के पास घूमने की ये हैं बेहद खास जगहें।

Special Places to visit near Manali: घूमने (Travel) वाले लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) किसी जन्नत से कम नहीं है। घूमने के शौकीन लोग हिमाचल प्रदेश में मनाली (Manali) जरूर जाते हैं। दरअसल मनाली में घूमने के कई सारे ऑप्शन (Tourist Places in Manali) है, जहां आप आसानी से जा सकते हैं। साथ ही मनाली के आसपास भी घूमने (Places Visit Near Manali) के कई सारे ऑप्शन हैं, जहां आपको मनाली आने पर जरूर जाना चाहिए। वीकेंड (Weekend) और फेस्टिवल (Festivals) के टाइम पर मनाली में पर्यटकों (Tourists) की संख्या बहुत ज्यादा होती है। हालत ये तक हो जाती है कि न तो कार पार्किंग की जगह मिलती है और न ही होटल में कोई कमरा मिल पाता है। देश में हनीमून मनाने के लिए कपल्स (Honeymoon Couples) की पहली पसंद मनाली ही होती है। इसके अलावा सर्दियों के मौसम में आप मनाली में भारी बर्फबारी (Snowfall in Manali) का मजा ले सकते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि आप मनाली आने पर घूमने के लिए उसके आसपास कहां-कहां घूमने जा सकते हैं।

मनाली के पास घूमने की ये हैं बेहद खास जगहें (Special Places to visit near Manali)

गुलाबा (Gulaba)
गुलाबा एक खूबसूरत छोटा सा गांव है, जो मनाली से रोहतांग दर्रे के रास्ते पर लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पर्यटकों को ये जगह बेहद आकर्षित करती है। बॉलीवुड फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के कुछ सीन गुलाबा में शूट किए गए हैं। पिकनिक मनाने वालों और प्रकृति प्रेमियों की ये जगह काफी ज्यादा फेवरेट है। गुलाबा उन लोगों के लिए भी एक आदर्श आकर्षण है, जो शांति का अनुभव करना चाहते हैं और अपनी बिजी लाइफ से कुछ समय के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं। हनीमून कपल्स को यहां जरूर आना चाहिए।
कुल्लू (Kullu)
मनाली के सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है कुल्लू। कुल्लू आने पर आपको ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलता है। कुल्लू अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ मनाली के निकट के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। दिल्ली से मनाली जाने के लिए आप पहले कुल्लू होकर ही गुजरेंगे। वीकेंड में यहां काफी भीड़ रहती है।
End Of Feed