Summer Vacation in Punjab: गर्मियों की सैर के लिए बेस्ट हैं पंजाब की ये 7 सबसे बेहतरीन जगहें, परिवार संग कर सकते हैं ट्रिप की प्लानिंग

Summer Vacation in Punjab: गर्मी की छुट्टियो में एक फैमिली ट्रिप पर जाने का मन बना रहे हैं, तो इन छुट्टियों में पंजाब की सैर एकदम बढ़िया हो सकती है। नदी, पहाड़, झील, जंगल और प्रकृति के अनदेखे स्वरूप के बीच परिवार संग क्वालिटी टाइम बिताने के लिए ये रही पंजाब की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स, जिन्हें आपको समर वेकेशन्स में विजिट करना ही चाहिए।

Punjab, Punjab summer vacation, tourist places in Punjab

Summer vacation in Punjab: Best tourist places to visit in Punjab in summer with family

Summer Vacation in Punjab: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की किसी बेहतरीन (Summer Vacation) जगह पर घूमने की ज़िद है? तो पंजाब (Punjab) की चहल-पहल भरी गलियों में छुट्टियां गुज़ारने की प्लानिंग की जा सकती है। सुंदर दृश्य, स्वाद के चटखारे, संगीत और शानदार वातावरण वाला पंजाब बेशक आपकी पत्नी से लेकर बच्चों तक को खूब पसंद आएगा। फैमिली समर वेकेशन के साथ साथ पंजाब और उसके आस पास की जगहों पर आप दोस्तों के साथ या सोलो ट्रिप पर भी जा सकते हैं। यहां देखें पंजाब में देखने के लिए 7 सबसे बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स, जहां आपको सैर-सपाटे ेके लिए एक बार तो जरूर जाना ही जाना चाहिए -

Top 7 Tourist Destinations to visit in Punjab, पंजाब में घूमने के लिए बेस्ट जगहें

कपूरथला (Kapurthala)

पंजाब का कपूरथला खूबसूरती के मामले में पेरिस जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कुछ कम नहीं है। जालंधर से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कपूरथला में आपको बेशक ही इंडो-फ्रेंच के आर्किटेक्चर वाली वाइब आएगी। कपूरथला में आपको जगतजीत महल, एलिसी महल, जगतजीत क्लब, मूरिश मस्जिद, शालीमार गार्डन, कांजी वेटलैंड, खेत-खलिहान आदि देखने को मिल सकते हैं।

मोहाली (Tourist places in Punjab)

चंढीगढ़ के पश्चिमी भाग में स्थित मोहाली पंजाब की सबसे खूबसूरत जगहों की लिस्ट में शामिल है। शानदार स्टेडियम, हरियाली, झील, जंगल और सांस्कृतिक केंद्रों से लबरेज मोहाली इन गर्मी की छुट्टियों में विजिट किया जा सकता है। मोहाली में आपको फतेह बुर्ज, अंब साहिब गुरुद्वारा, संत मंडल अंगिता साहिब, थंडर जोन एडवेंचर पार्क, पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, रॉक गार्डन, मनसा देवी, सुखना झील, सिल्वी पार्क, सुखना वन्यजीव अभयारण्य, रोज़ गार्डन मोहाली में घूमने ेके लिए बहुत ही अच्छी जगह हो सकती है।

पंचकूला (Hill stations in Punjab)

वैसे तो भारत में घूमने फिरने के लिए कई सारे हिल स्टेशन्स हैं, लेकिन अगर आप किसी शांत, सौम्य और सुखदायक वातावरण वाली जगह पर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाह रहे हैं। तो हरियाणा और पंजाब की बॉर्डर पर बसा का पंचकूला आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकता है, शांत झील, हिमालय की पर्वतमाला और हरियाली में डूबा पंचकूला नेचर लवर्स के लिए बेस्ट समर डेस्टिनेशन हो सकती है। पंचकूला में आप मोरनी हिल्स, पिंजौर गार्डन, रामगढ़ किला, रानीपुर, बरवाला आदि जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं।

भाखड़ा नांगल डैम (Dams in Punjab)

पंजाब के जालंधर से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भाखड़ा नांगल डैम के बारे में तो आपने भी स्कूल और कॉलेज में सुना ही होगा। सतलुज नदी के छोर पर बने इस डैम की सुंदरता देख बेशक आपका मन भी एकदम खुश हो जाएगा। 226 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस डैम का नज़ारा देखने के साथ साथ आप शिवालिक पर्वतमाला का अनदेखा और अनूठा दृश्य भी देख सकते हैं।

बरोग (Tourist Destinations in Punjab)

चंढीगढ़ के पास स्थित बरोग एडवेंचर प्रेमियों के घूमने के लिए एकदम परफेक्ट जगह है। शिमला-कालका हाईवे पर स्थित पंजाब का ये हिल स्टेशन ट्रेकिंग, कैम्पिंग और प्रकृति की गोद में कुछ सुकून भरे पल गुजारने के लिए एकदम बेस्ट जगह है। बरोग का चूर चांदनी पीक, सुकेती फॉसिल पार्क, डोलानजी बोन मोनेस्ट्री बरोग की मस्ट विजिट जगहों की लिस्ट में शामिल हैं।

अमृतसर (Places to visit in Amritsar)

घूमने फिरने के लिए पंजाब का अमृतसर बहुत ही बेहतरीन जगह हो सकती है, गोल्डन टेम्पल, वाघा बॉर्डर, जलियांवाला बाग आदि सबसे प्रसिद्ध जगहों की लिस्ट में शामिल है। छुट्टियों में पंजाब आएं हैं तो एक बार तो अमृतसर की सैर आपको करनी ही करनी चाहिए। आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर से लबरेज अमृतसर की खूबसूरती और अनदेखा माहौल आपका मन मोह लेगा। स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर के साथ आप अमृतसर में राम तीर्थ मंदिर, गोविंदगढ़ किला, पार्टीशन म्यूजियम, साड्डा पिंड, अकाल तख्त, इस्कॉन मंदिर आदि की सैर कर सकते हैं।

हरिके पट्टन (Harike wetland)

नेचर लवर्स और वाइल्ड लाइफ प्रेमियों के लिए पंजाब की सतलुज और ब्यास नदी के संगम पर बना हिरिके पट्टन वेटलेंड और बर्ड सैंक्चुअरी घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हो सकता है। इस मानव निर्मित वेटलैंड में आप पक्षियों की अनदेखी और बेहद खूबसूरत प्रजातियां देख प्रकृति का लुत्फ उठा सकते हैं। हरिके पट्टन अमृतसर का ही नहीं बल्कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा वेटलैंड है, जहां पक्षियों के साथ साथ आपको कछुओं की सात तरह की अलग अलग प्रजातियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। ये अभ्यारण तरनतारन साहिब के फिरोजपुर से लेकर कपूरथला तक फैला हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited