घूमने के लिए बेस्ट है भारत की ये 3 फेमस झील, सर्दियों में जाती हैं जम

Frozen Lakes India: घुमक्कड़ लोगों के लिए सर्दियों के मौसम में घूमने की ये 3 स्पेशल जगह हैं। इन जगहों पर आपको जमी हुई झीलें देखने को मिल जाएंगी। ये नजारा अपने आप में अलग और काफी अनूठा है। लाइफ में कम से कम एक बार आपको इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए।

frozen lakes India

Frozen Lakes In India: भारत झीलों से भरा एक खूबसूरत देश है जिसकी खूबसूरती चरम सर्दियों के महीनों में दोगुना हो जाती है। सर्दियों के मौसम में आश्चर्यजनक जमी हुई झीलों को देखना किसी जन्नत से कम नहीं है। ऐसा मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा ज्यादातर उच्च हिमालयी क्षेत्र में देखा जा सकती है, जहां सर्दियों का तापमान इन शांत जल निकायों को बर्फीले परिदृश्य में बदल देता है।

सूरज ताल, हिमाचल प्रदेश: लाहौल और स्पीति जिले में सूरज ताल आपको जरूर घूमने जाना चाहिए। ये भारत की तीसरी सबसे ऊंची झील है जो समुद्र तल से 4,890 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह झील सर्दियों के दौरान जम जाती है और एक अलौकिक दृश्य में बदल जाती है।

चंद्रताल झील, हिमाचल प्रदेश: स्पीति घाटी में स्थित चंद्रताल झील को मून लेक के नाम से भी जाना जाता है। यह झील अपने अर्धचंद्राकार आकार और सुंदर परिवेश के लिए हमेशा से ही टूरिस्ट को लुभाती रही है। सर्दियों के महीनों के दौरान, झील जम जाती है और जमी हुई झील को देखना एक मनमोहक नजारा होता है।

End Of Feed