मन मोह लेगी खूबसूरती, शायद ही देखा होगा आपने, वाराणसी से सिर्फ 75 किलोमीटर है दूर

Varanasi Tourist Places: भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक के रूप में जाना जाने वाला वाराणसी जिसे बनारस और काशी के नाम से भी जाना जाता है एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। वाराणसी देश भर के अलावा विदेशी पर्यटकों को भी खासा आकर्षित करता है। ऐसे में अगली बार आप जब वाराणसी घूमने जाएं तो इस जगह जरूर घूमने जाएं।

Varanasi Tourist Places

Within 100 kms Varanasi: वाराणसी, शहर अपने घाटों और मंदिरों के लिए जाना जाता है जहां हर साल घूमने के लिए लाखों पर्यटक आते हैं। वाराणसी शहर के पास एक बेहद ही अद्भुत स्थान मौजूद है जिन्हें वाराणसी घूमने आने वाले पर्यटकों को अवश्य देखना चाहिए। Within 100 Kms की इस सीरीज में हम आपको बताएंगे उसी प्यारी सी जगह के बारे में जहां आप बेहद कम टाइम में बिना किसी तामझाम के आसानी से पहुंच सकते हैं।

टांडा फॉल्स: टांडा फॉल्स वाराणसी घूमने आए पर्यटकों के लिए एक बेहद खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है। हरे-भरे वातावरण और सुंदर दृश्यों के कारण ये जगह अपने आप में खास है। यह स्थान वाराणसी से लगभग 75 किमी दूर मिर्ज़ापुर में स्थित है। टांडा फॉल्स लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में फेमस हो रहा है। जो भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। यह झरना टांडा नदी पर स्थित है जो घाघरा नदी से संबंधित है।

भीड़-भाड़ से मिलेगी राहत: शहर की भीड़-भाड़ से राहत पाने के लिए आप यहां जा सकते हैं। मिर्ज़ापुर के लोगों के लिए सबसे खूबसूरत पिकनिक स्थलों में से एक के रूप में टांडा फॉल्स पॉपुलर हो रहा है। यहां प्राकृतिक जल का प्रवाह प्रमुख आकर्षण है जो पर्यटकों को यहां आने पर मजबूर कर देता है। मानसून के मौसम में, जब प्राकृतिक दृश्य अपने चरम पर होता है उस वक्त यह स्थान बेहद अद्भुत नजर आता है।

End Of Feed